भोपाल राजधानी के रातीबड़ इलाके में एक बाइक सवार की मौत भैंस को बचाने के चक्कर में हो गई इस मामले में पुलिस ने हमारे संवाददाता को बताया कि 4 दिन पूर्व ही उत्तर प्रदेश के ललितपुर से राजकुमार लोधी नाम का युवक आया हुआ था वह रातीबड़ इलाके के नीलबड़ क्षेत्र में अपने जीजा के पास रहता था जीजा एक होटल में काम करता था उसने अपनी जगह होटल में राजकुमार को लगा दिया राजकुमार गुरुवार की रात को अपने घर लौट रहा था इसी दौरान उसकी बाइक तेज रफ्तार थी और एक चौराहे के पास अंधेरा होने के कारण उसे भैंस दिखाई नहीं दी भैंस एकाएक सड़क के बीच आ गई और वह भैंस को बचाने के चक्कर में एक बड़े से पेड़ से जा टकराया बाइक तेज थी इस कारण उसका सिर पेड़ से टकरा गया और वह बाइक सहित जमीन पर गिर पड़ा कुछ लोग वहां से गुजर रहे थे उन्होंने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने युवक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी हैi
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.
Post Views: 99,802