Explore

Search
Close this search box.

Search

Monday, September 16, 2024, 12:51 am

Monday, September 16, 2024, 12:51 am

Search
Close this search box.

मिसरोद इलाके से युवक का अपहरण पुलिस के लिए बना सिरदर्द..

CANON TIMES
Share This Post

2 दिन बाद भी नहीं चला युवक का कोई पता

भोपाल राजधानी के मिसरोद इलाके से गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात एक टायर की दुकान से एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया था 2 दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस इस मामले में खुलासा नहीं कर पाई है पुलिस इस मामले में स्वयं उलझी हुई दिखाई दे हो रही है दुकान का मालिक भी कहता है कि उनके कर्मचारी का अपहरण हुआ है पर पुलिस को अभी ऐसे कोई भी सुराग हाथ नहीं लगे जिससे यह प्रतीत होता है कि उसका अपहरण किया गया यहां उल्लेखनीय की है कि गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात तड़के 4:00 बजे दीपडी गांव में रहने वाले सूरज साहू का तीन अज्ञात युवकों ने अपहरण कर लिया था दरमियानी रात सूरज ने अपने मालिक को फोन लगाकर बताया था कि एक कार में तीन लोग आए हैं और वह टायर बदलने का कह रहे हैं मालिक ने टायर बदलने से मना कर दिया था युवक ने भी इन लोगों को टायर बदलने से इनकार कर दिया थोड़ी देर बाद फिर युवक आए थे और उसे अपहरण कर ले गए थे ऐसा सूरज ने अपने मालिक को फोन करके बताया था उसके बाद से सूरज का मोबाइल बंद आने लगा इस मामले में मिसरोद पुलिस और शहर के आला अफसरों ने 4 पुलिस की टीमें बनाई हुई है दुकान के आसपास लगे सभी कैमरों की फुटेज चेक किए जा चुके हैं पर कार कहीं भी नजर आ रही है और ना ही सूरज जाते हुए दिखाई दे रहा है अब देखा जाए तो सूरज का अपरहण पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है परिवार वाले भी अपने पुत्र के 2 दिन से लापता होने से चिंता में बताए गए हैं यह भी बताया जा रहा है कि सूरज पर कई लोगों का कर्ज भी था इसी के चक्कर में वह स्वयं अपने आप को लापता किए हुए पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ सूरज की तलाश में जुटी हुई है आसपास के थानों को भी सूचना दे दी गई है


Share This Post

Leave a Comment