छतरपुर, जिला मुख्यालय छतरपुर सहित जिले के विकासखण्ड मुख्यालय में बुधवार 28 जून को स्वीप योजना अंतर्गत पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने और उसे वोट देने के लिए जागरूक बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देशन में रन फॉर वोट का आयोजन किया गया है।
जिला मुख्यालय छतरपुर के उत्कृष्ट विद्यालय क्र. 01 से रन फॉर वोट रैली प्रातः 7 बजे निकाली जाएगी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरेगी, जिसमें सभी विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इसी तरह विकासखण्ड मुख्यालय पर भी एसडीएम के निर्देशन में रन फॉर वोट रैली निकाली जाएगी।

Author: Canon Times
Post Views: 99,872