Explore

Search

Thursday, September 21, 2023, 4:39 pm

Thursday, September 21, 2023, 4:39 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

कांग्रेस पार्टी उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी सूची जारी

कांग्रेस पार्टी उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी सूची जारी
Share This Post

छतरपुर । कांग्रेस पार्टी के उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के जिला प्रवक्ता निशांत स्वर्णकर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कमलनाथ के निर्देशानुसार एवं जिले के विधायक आलोक चतुर्वेदी, कुंअर विक्रम सिंह नातीराजा, नीरज दीक्षित सहित जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लखन पटेल जिले की प्रभारी नारायण प्रजापति, जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय चौरडिया की अनुशंसा पर उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हरीश लालवानी द्वारा जिला एवं तहसील उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी घोषित की गई, जिसमें 5 तहसील स्तर पर अध्यक्ष हिमांशु सोनी तहसील नौगांव, दिनेश चंद्र चौरसिया तहसील महाराजपुर, अभय कुमार जैन तहसील बड़ा मलहरा, रवि शंकर गुप्ता तहसील लवकुशनगर, वीरेंद्र कुमार अवस्थी तहसील गौरीहार, एवं जिले की कार्यकारिणी जिसमें किशन ओटवानी, संदीप फुलवानी, अश्वनी सोनी , विवेक अग्निहोत्री , नीरज जैन बक्सवाहा को उपाध्यक्ष, राजेंद्र दास सिंधी, अनिल खरे, मथुरा प्रसाद चौरसिया महाराजपुर, महेंद्र गुप्ता लवकुशनगर को महासचिव, जुनैद हुसैन, अवधेश रावत कालापानी, अंकित अग्रवाल , सकेद्रं कुमार पटेल चंदला , राम प्रकाश साहू गौरिहार को सचिव , विनोद बजाज , ललित अग्रवाल राजनगर को कोषाध्यक्ष, शैलेंद्र जैन मऊसहानिया तहसील नौगांव को जिला समन्वयक, निशांत स्वर्णकार को प्रवक्ता, अमर वरयानी, सोनू वरयानी को आईटी सेल प्रभारी, राम प्रकाश सेन, शमशुल सिद्दीकी को मीडिया प्रभारी , राकेश दीक्षित को कानूनी सलाहकार, कपिल चड्डा को कर सलाहकार, राजेश कुमार गुप्ता तहसील बिजावर, जमुना प्रसाद साहू गुलगंज, राघवेंद्र प्रजापति छतरपुरको कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है, सभी नवनियुक्त सदस्यों से अपेक्षा की गई है कि, आप उद्योग एवं व्यापार जगत में लोगों की समस्याओं के निराकरण व उनके हितों के लिए सतत कार्य करेंगे, उद्योगपतियों एवं व्यापारी वर्ग को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ते हुए संगठन के प्रति अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक मन से निर्वाहन करेंगे।

Canon Times
Author: Canon Times


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
What does "money" mean to you?
  • Add your answer