मृतक के भाई ने कलेक्टर को आवदेन देकर लगाई न्याय की गुहारI
छतरपुर। मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में आए एक युवक ने आवेदन देकर नौगांव थाना पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि उसके भाई की आत्महत्या का जिम्मेदार नौगांव का शराब व्यवसायी जगदीश अग्रवाल है । युवक ने बताया कि पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। कलेक्टर को आवेदन देकर पीडि़त युवक ने न्याय की गुहार लगाई है।
आवेदन देने आए लुगासी निवासी अनिल सिंह यादव ने बताया कि उसका भाई संजू यादव नौगांव में संचालित डिस्लरी (शराब फैक्ट्री) के मालिक जगदीश अग्रवाल के यहां बतौर वाहन चालक काम करता था। 22 मई को जगदीश अग्रवाल ने संजू पर 10 लाख रुपए के माल की हेरा-फेरी करने के झूठे आरोप लगाकर उसे जलील करते हुए नौकरी से निकाल दिया था। इसी के चलते संजू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अनिल का आरोप है कि इस मामले की रिपोर्ट नौगांव थाने में की गई थी लेकिन पुलिस द्वारा जगदीश अग्रवाल पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। अनिल ने बताया कि पुलिस द्वारा उसे बयान लेने के बहाने थाने बुलाकर घंटो तक बैठाया जाता है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। यह भी आरोप हैं कि पुलिस द्वारा उसके ऊपर मामले में राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा है।