छतरपुर। बीती शाम अपनी ससुराल आए एक युवक की रहस्मयी ढंग से रात के वक्त मौत हो गई। मंगलवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के परिजन आकाश कुमार ने बताया कि मृतक राजेश उर्फ राजा पुत्र लालू अहिरवार निवासी चरखारी खंदिया मोहल्ला बीती शाम छतरपुर के संकट मोचन पहाड़ी पर स्थित अपनी ससुराल आया था। यहां रात के वक्त उसे उल्टियां हुईं और इसके बाद उसकी मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक मानसिक तनाव में रहता था। घटना की सूचना ससुराल के लोगों ने उसके परिजनों को दी जिसके बाद परिजन भी छतरपुर आए गए। मंगलवार को मृत्यु की पुष्टि होने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया और इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.
Post Views: 99,328