हिंदू उत्सव समिति के पार्थिव शिवलिंग निर्माण उत्सव में उमड़े श्रद्धालु
छतरपुर। पिछले 15 वर्षों से हिंदू उत्सव समिति सावन के प्रत्येक सोमवार को पार्थिव शिवलिंग निर्वाणोत्सव मनाती है। इसी क्रम में इस वर्ष सावन के पहले सोमवार को पुरानी तहसील के पास स्थित प्राचीन गौरी शंकर मंदिर में आयोजन किया गया। भक्ति भाव के साथ पार्थिव शिवलिंग बनाकर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी शामिल हुये। विसर्जन के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
हिंदु उत्सव समिति के अध्यक्ष पवन मिश्रा ने बताया कि प्राचीन गौरी शंकर मंदिर में पार्थिव शिवलिंग निर्माण उत्सव का 63 वां आयोजन था। 1 दिन पहले ही आसपास के लोगों को इस आयोजन के बारे में सूचना दी गई थी। सुबह 9 बजे से पार्थिव शिवलिंग निर्मित किए गए। इसके बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे से अभिषेक हुआ। पं राजकुमार अवस्थी एवं पं. उमेश चंद्र द्विवेदी वैदिक जी सहित अन्य विद्वान पंडितों ने यह कार्यक्रम संपन्न कराया।उपस्थित जनसमुदाय ने भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया। पूरा गौरी शंकर मंदिर परिसर ओम नम: शिवाय के मंत्र से गूंजता रहा। अभिषेक के बाद सभी लोगों ने अपने सिर पर पार्थिव शिवलिंग के कोपर रखकर चौपाटी पहुंचकर उनका विसर्जन किया। इस आयोजन में जयकृष्ण पौराणिक, एन एन नायक समेत समिति की ओर से कमल अवस्थी, आशीष खरे, देवेश चतुर्वेदी, संटू रिछारिया, अनुजय पाठक, दाता ठाकुर, मयंक त्रिपाठी, अन्नू रैकवार, हर्ष शुक्ला, अंश तिवारी, अर्जुन रैकवार के साथ ही गौरी शंकर मंदिर के पुजारी जी का विशेष सहयोग रहा।
