Explore

Search

Saturday, February 15, 2025, 12:31 pm

Saturday, February 15, 2025, 12:31 pm

रातीबड़ इलाके में दो बच्चों को जहर देकर सुसाइड करने वाले दंपत्ति के घर

सुसाइड
Share This Post

चोरों ने बोला धावा जेवरात पर किया हाथ साफ हुए फरार …सुसाइड

भोपाल राजधानी में चोर बदमाशों ने एक ऐसे घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया हैI जिस घर में पिछले दिनों ऑनलाइन जॉब कंपनी के कर्जे का शिकार हुए भूपेंद्र विश्वकर्मा ने अपने परिवार को परेशान होकर दो बच्चों को जहर देकर और स्वयं और पत्नी फांसी के फंदे पर झूल गए थे I उस दिन के बाद उनका घर पूरी तरह से बंद था I

अज्ञात चोरों ने पड़ोस के घर से दाखिल होकर उनके घर का ताला तोड़कर कमरे की गोदरेज अलमारी से सोने चांदी के रखे करीब एक लाख रुपए से अधिक के सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए I इस मामले में पुलिस ने बताया है कि चोरी की वारदात शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात सामने आई हैI

सुसाइड

बदमाश भूपेंद्र विश्वकर्मा के बगल में रहने वाले नीरज के मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे I यहां पूरे मकान को खंगाल डाला यहां कुछ नहीं मिला तो यहीं से बदमाश छत के रास्ते भूपेंद्र के मकान में दाखिल हो गए बदमाशों ने यहां ढूंढने पूरे घर का सामान बिखेर दिया और अलमारी का लॉक तोड़कर कीमती जेवर लेकर फरार हो गए I

भूपेंद्र के भाई मदन ने बताया कि “भूपेंद्र की पत्नी रितु जेवरात पहनती थी जो अलमारी के लॉकर में रखे थे सभी जेवरात गायब हैं” हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि जेवर सोने चांदी के थे या आर्टिफिशियल थे I

पुलिस का अनुमान है कि आरोपियों ने घर से बाहर निकलते समय भूपेंद्र के मेन गेट का ताला तोड़ा है चोरी गए माल की कीमत का खुलासा अभी नहीं हो पाया हैI


Share This Post

Leave a Comment