जिला शिवपुर मध्यप्रदेश में शिक्षकों द्वारा नियुक्ति सेवाकाल से ही अपने मूल पदों का कार्य ना करते हुए जिले भर में कमाई की सीट को चुनते हुए घूसखोरी देकर बाबुओं की सीटों पर जम गए पिछले कई सालों से और वहां मचा रखी है इन्होंने भ्रष्टाचारी
जिलेभर की स्थिति बड़ी दैनिक है शिक्षा विभाग में नियुक्ति कार्यकाल से शिक्षक ज्यादातर बाबू के पदों पर जमे हुए हैं जबकि उनके मूल पद पर शिक्षक के रूप में पढ़ाने के लिए नियुक्ति की गई थी उन्होंने देखा कमाई का जरिया कहां पर है उन्होंने विभागों में बाबू के पदों पर कार्यभार संभाल लिया घूसखोरी सांठगांठ से फिर उन सीटों पर मचाया इन्होंने भ्रष्टाचार आज की वर्तमान स्थिति में इनकी जांच की जाए तो यह करोड़ों संपत्ति के मालिक निकले जल्दी अपने नौकरी कार्यकाल में इन्होंने ऐसी तरक्की की इनके स्वयं निजी मकान भी अच्छी-अच्छी जगह पर आलीशान मिलेंगे फोर व्हीलर है टू व्हीलर गोल्ड प्लाट जमीने जांच की जाए तो यह सब संपत्ति उनके पास उपलब्ध मिलेगी जिले में कई कलेक्टर आए हैं उन्होंने इन्हें मूल पद पर भेजने के निर्देश भी जारी किए परंतु इन्होंने ले देकर सांठगांठ से अपनी जगह नहीं छोड़ी शिवपुर जिले में कुछ शिक्षक तो ऐसे लापरवाह हैं जो बच्चों को पढ़ाना ही नहीं
चाहते स्टूडेंट के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं स्कूलों में नहीं आते हैं छुट्टी ले ले कर घर पर बैठ जाते हैं अपने अन्य कार्यों को करने में लगे रहते हैं प्रशासन देखने वाला भी नहीं है शिक्षा विभाग में जिले भर में बच्चों के भविष्य किया जा रहा है खिलवाड़ चुपके चोरी प्राइवेट कोचिंग भी देते हैं घरों पर प्राइवेट ट्यूशन के रूप में पढ़ाते है जिससे इंटेलीजेंट स्टूडेंट हो का मनोबल टूट जाता हैI
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.