Explore

Search
Close this search box.

Search

Saturday, July 27, 2024, 9:59 am

Saturday, July 27, 2024, 9:59 am

Search
Close this search box.

मध्य प्रदेश के जिले शिवपुर में शिक्षक अपनी नियुक्ति काल से आज दिनांक तक मूल पद का कार्य ना करते हुए कर रहे बाबू का कार्य विभागों में बनाई करोड़ों की संपत्ति

शिक्षकों
Share This Post

जिला शिवपुर मध्यप्रदेश में शिक्षकों द्वारा नियुक्ति सेवाकाल से ही अपने मूल पदों का कार्य ना करते हुए जिले भर में कमाई की सीट को चुनते हुए घूसखोरी देकर बाबुओं की सीटों पर जम गए पिछले कई सालों से और वहां मचा रखी है इन्होंने भ्रष्टाचारी

शिक्षकों

जिलेभर की स्थिति बड़ी दैनिक है शिक्षा विभाग में नियुक्ति कार्यकाल से शिक्षक ज्यादातर बाबू के पदों पर जमे हुए हैं जबकि उनके मूल पद पर शिक्षक के रूप में पढ़ाने के लिए नियुक्ति की गई थी उन्होंने देखा कमाई का जरिया कहां पर है उन्होंने विभागों में बाबू के पदों पर कार्यभार संभाल लिया घूसखोरी सांठगांठ से फिर उन सीटों पर मचाया इन्होंने भ्रष्टाचार आज की वर्तमान स्थिति में इनकी जांच की जाए तो यह करोड़ों संपत्ति के मालिक निकले जल्दी अपने नौकरी कार्यकाल में इन्होंने ऐसी तरक्की की इनके स्वयं शिक्षकोंनिजी मकान भी अच्छी-अच्छी जगह पर आलीशान मिलेंगे फोर व्हीलर है टू व्हीलर गोल्ड प्लाट जमीने जांच की जाए तो यह सब संपत्ति उनके पास उपलब्ध मिलेगी जिले में कई कलेक्टर आए हैं उन्होंने इन्हें मूल पद पर भेजने के निर्देश भी जारी किए परंतु इन्होंने ले देकर सांठगांठ से अपनी जगह नहीं छोड़ी शिवपुर जिले में कुछ शिक्षक तो ऐसे लापरवाह हैं जो बच्चों को पढ़ाना ही नहीं शिक्षकों

चाहते स्टूडेंट के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं स्कूलों में नहीं आते हैं छुट्टी ले ले कर घर पर बैठ जाते हैं अपने अन्य कार्यों को करने में लगे रहते हैं प्रशासन देखने वाला भी नहीं है शिक्षा विभाग में जिले भर में बच्चों के भविष्य किया जा रहा है खिलवाड़ चुपके चोरी प्राइवेट कोचिंग भी देते हैं घरों पर प्राइवेट ट्यूशन के रूप में पढ़ाते है जिससे इंटेलीजेंट स्टूडेंट हो का मनोबल टूट जाता हैIशिक्षकों


Share This Post

Leave a Comment