छतरपुर। बीते रोज जिले के बमनौरा थाने में दर्ज हुए बलात्कार के अपराध में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को महज 24 घंटे में दबोच लिया है।
बमनौरा थाना प्रभारी ने बताया कि अपराध दर्ज करने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन और मार्गदशर्न में आरोपी को पकडऩे के प्रयास शुरू किए गए थे, जिसके परिणामस्वरूप महज 24 घंटे में ही पुलिस आरोपी तक पहुंच गई। आरोपी को मुखबिर की
सूचना पर गिरफ्तार कर बड़ामलहरा न्यायालय में पेश किया और इसके बाद बिजावर उपेजल भेज दिया गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी राजकपूर सिंह बघेल के अलावा सहा उपनिरीक्षक सुनील गौड़, प्रधान आरक्षक कल्याण राजपूत, आरक्षक राकेश की सराहनीय भूमिका रही।

Author: Canon Times
Post Views: 99,881