भोपाल राजधानी में संपत्ति विवाद को लेकर एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक बेटे ने अपने पिता के सिर पर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला करने लगा I वह तो गनीमत थी कि उसकी मां और पत्नी बीच में आ गई वरना युवक इतने गुस्से में था कि वह अपने पिता को मौत के घाट उतार देताI
यह मामला निशातपुरा इलाके के राजीव नगर में सामने आया है I इस संबंध में पुलिस ने हमारे संवाददाता को बताया कि “राजीव नगर निवासी 60 साल के हरि सिंह कनौजिया अपने घर में शनिवार की रात सोने की तैयारी कर रहे थे इसी बीच उनका पुत्र देवेंद्र कनौजिया आया और उनसे संपत्ति विवाद को लेकर विवाद करने लगा I दोनों के बीच गहमागहमी बढ़ती गई गुस्से में आए देवेंद्र ने घर में रखी लोहे की रॉड उठा लाया और अपने पिता पर रॉड से ताबड़तोड़ हमला करने लगा I उसी बीच उसकी मां रीता बीच-बचाव करने के लिए आई परंतु बेटे ने अपनी मां को भी अलग कर दिया I
सूचना पाकर पड़ोसियों ने पड़ोस में हो रहे लड़ाई झगड़े खून खराबे की जानकारी फोन लगाकर पुलिस को दी मौके पर पहुंची I पुलिस के आने से पहले ही आरोपी देवेंद्र वहां से फरार हो गया I
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है और कार्रवाई शुरू कर दी है
