औद्योगिक क्षेत्र चन्द्रपुरा में जमीनों के आवंटन में महाप्रबंधक कर रहे फर्जीवाड़ा (महाप्रबंधक)
छतरपुर। उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक आशुतोष गुप्ता द्वारा औद्योगिक क्षेत्र चन्द्रपुरा में की जा रही अनियमितताओं एवं भ्रष्टाचार के संबंध में आज मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि मप्र शासन ने औद्योगिक क्षेत्र चन्द्रपुरा के लिए 50 हेक्टेयर जमीन नगर एवं ग्राम निवेश में शर्तों के साथ विभाग द्वारा नक्शा प्लान कर स्वीकृत कराई गई लेकिन महाप्रबंधक उद्योग विभाग द्वारा फीलगुड कर प्लाटों का आवंटन नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है। उद्योग विभाग संशोधित नक्शा प्लान बनाकर प्लाटों का आवंटन कर रहा है जबकि स्वीकृत नक्शा प्लान के अनुसार प्लाटों का आवंटन किया जाना चाहिए। पूर्व से ही कई प्लाटधारी हाईकोर्ट से स्थगन लिए हैं लेकिन विभाग द्वारा इन प्लाटों पर ऑफर प्रक्रिया 14 जून को निकाली गई। उद्योग महाप्रबंधक पहले प्लाटों को निरस्त कर लेनदेन कर दूसरे व्यक्ति को प्लाट आवंटित कर देते हैं। निरस्त किए गए प्लाटों के लिए ऑफर प्रक्रिया नहीं अपनायी जाती इसलिए श्री गुप्ता की कार्यशैली पर प्रश्र चिन्ह लग रहा है। उद्योग विभाग के अधिकारी, राजस्व विभाग एवं ग्राम एवं नगर निवेश के स्वीकृत नक्शे को न मानकर मनमाने ढंग से प्लाटों का आवंटन कर रहे हैं।
