Explore

Search

Saturday, September 30, 2023, 5:47 am

Saturday, September 30, 2023, 5:47 am

LATEST NEWS
Lifestyle

निसान लगातार 8वें साल आईसीसी मेन्‍स क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2023 की आधिकारिक भागीदार

निसान
Share This Post

• लगातार 8वें साल, निसान बनी आईसीसी के सभी टूर्नामेंटों की एक्‍सक्‍लुसिव ऑटोमोटिव आधिकारिक भागीदार
• आईसीसी मेन्‍स क्रिकेट वर्ल्‍ड कप की आधिकारिक कार बनी निसान मैगनाइट

• आईसीसी मेन्‍स क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2023 के मौके पर निसान मैगनाइट KURO स्‍पेशल एडिशन लॉन्‍च

गुरुग्राम, 13 सितंबर, 2023: निसान लगातार 8वें साल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के साथ अपनी भागीदारी जारी रखते हुए आईसीसी मेन्‍स क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2023 की आधिकारिक प्रायोजक बन गई है। यह बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट आगामी 5 अक्‍टूबर से 19 नवंबर, 2023 के दौरान भारत में आयोजित किया जाएगा और बिग, बोल्‍ड, ब्‍युटिफुल निसान मैगनाइट वर्ल्‍ड कप की आधिकारिक कार के तौर पर इससे जुड़ेगी।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के साथ अपनी लंबी पारी और आगामी क्रिकेट सीज़न का उत्‍साहपूर्वक जश्‍न मनाते हुए, निसान मोटर इंडिया ने ऑल-न्‍यू निसान मैगनाइट KURO स्‍पेशल एडिशन लॉन्‍च करने की भी घोषणा की है।

निसानइस बारे में, राकेश श्रीवास्‍तव, प्रबंध निदेशक, निसान मोटर इंडिया ने कहा, ”निसान को आईसीसी टूर्नामेंट्स की आधिकारिक भागीदार बनने और आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2023 की आधिकारिक कार के रूप में बिग, बोल्‍ड, ब्‍युटिफुल निसान मैगनाइट को पेश करते हुए बेहद खुशी है। साथ ही, आईसीसी के साथ भागीदारी का 8वें वर्ष का जश्‍न मनाते हुए, हमें निसान मैगनाइट KURO स्‍पेशल एडिशन लॉन्‍च करने पर गर्व है। इस टूर्नामेंट के लिए, निसान लाखों क्रिकेट प्रशंसकों के साथ मिलकर कई गतिविधियों का भी संचालन करेगी ताकि उनके साथ जुड़ाव मजबूत हो सकें, खासतौर से भारत में यह महत्‍वपूर्ण है जहां क्रिकेट किसी त्‍योहार से कम नहीं होता।”

आधिकारिक पार्टनर के तौर पर, निसान आईसीसी मेन्‍स क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2023 का बड़े पैमाने पर प्रचार करेगी और निसान कार को स्‍टेडियम में प्रदर्शित किया जाएगा तथा देशभर में ज़मीनी स्‍तर पर अन्‍य कई रोचक गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी।

आईसीसी मेन्‍स क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2023 के लिए महत्‍वपूर्ण योगदान करते हुए, निसान टूर्नामेंट ट्रॉफी टूर को प्रमोट कर रही है, जो कि फिलहाल देशभर के विभिन्‍न शहरों में सफर पर है और इसके तहत् विभिन्‍न मॉल्‍स में 3डी ट्रॉफी प्रदर्शित की जा रही है। यह इनोवेटिव पहल क्रिकेट के शौकीनों को वर्ल्‍ड कप ट्रॉफी तक एक्‍सक्‍लुसिव एक्‍सेस दिलाएगी और वे क्रिकेट की दुनिया के इस उत्‍कृष्‍ट प्रतीक की 360-डिग्री तस्‍वीरों को कैद कर सकेंगे। इस ट्रॉफी टूर के दौरान, निसान आईसीसी वर्ल्‍ड कप निसान मैगनाइट को पेश कर उसे प्रदर्शित करेगी। साथ ही, ग्राहकों को बिग, बोल्‍ड, ब्‍युटिफुल निसान मैगनाइट वर्ल्‍ड कप के साथ सेल्‍फी खींचकर टिकट जीतने के लिए उन्‍हें शेयर करने का मौका मिलेगा।

निसान मैगनाइट ने अपने सभी वेरिएंट्स में कई सेफ्टी फीचर्स जैसे इलैक्‍ट्रॉनिक स्‍टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), ट्रैक्‍शन कंट्रोल सिस्‍टम (टीसीएस), हिल स्‍टार्ट एसिस्‍ट (एचएसए), टायर प्रोशर मॉनीटरिंग सिस्‍टम (टीपीएमएस) आदि को मानक के तौर पर जोड़ा है। उपरोक्‍त सेफ्टी फीचर्स के साथ-साथ ग्‍लोबल एनसीएपी रेटिंग द्वारा एडल्‍ट ऑक्‍यूपेंट सेफ्टी के लिए 4-स्‍टार सेफ्टी रेटिंग के चलते, निसान मैगनाइट अपने वर्ग में बेहतर सुरक्षा की पेशकश करती है।

बिग, बोल्‍ड, ब्‍युटिफुल निसान मैगनाइट कार को हाल में सेशेल्‍स, बांग्‍लादेश, उगांडा तथा ब्रुनई में लॉन्‍च करने समेत दुनियाभर के 15 ग्‍लोबल मार्केट्स में निर्यात किया जाता है। हाल के वर्षों में, निसान इंडिया ने अपने प्राथमिक निर्यात बाजार को यूरोप से हटाकर पश्चिम एशियाई देशों जैसे सऊदी अरब, संयुक्‍त अरब अमीरात, ओमान, कतर, बाहरीन और कुवैत में शिफ्ट किया है।

Canon Times
Author: Canon Times


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
What does "money" mean to you?
  • Add your answer