साउथ एशियन चैंपियनशिप में भारत के लिए जीता गोल्ड और सिल्वर
15 जून 2025 — अरुणाचल प्रदेश की हिलांग याजिक ने 15वीं साउथ एशियन बॉडीबिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 में भारत के लिए 1 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। यह प्रतियोगिता 11 से 15 जून तक भूटान की राजधानी थिम्पू में आयोजित की गई थी।

हिलांग याजिक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने वाली अरुणाचल प्रदेश की पहली महिला फिजिक एथलीट बन गई हैं, जो राज्य और देश—दोनों के लिए एक गर्व का क्षण है।
अरुणाचल बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष नबाम टूना ने उनकी उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा, “यह सिर्फ एक व्यक्तिगत जीत नहीं है, बल्कि यह भारत की वैश्विक छवि को भी और ऊंचाई देती है। हिलांग ने यह साबित कर दिया है कि नॉर्थईस्ट का टैलेंट अब दुनिया में चमकने को तैयार है।”
यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता भूटान बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई थी और इसे वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स फेडरेशन (WBPF) और एशियन बॉडीबिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स फेडरेशन (ABPF) द्वारा मान्यता प्राप्त थी। इसमें पूरे दक्षिण एशिया से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
हिलांग याजिक की यह कामयाबी आने वाले समय में पूर्वोत्तर भारत के युवाओं—खासकर महिलाओं—को फिजिक स्पोर्ट्स के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी।
यह जीत केवल पदकों की नहीं, बल्कि सीमाओं को तोड़ने, आत्मबल को साबित करने और नए इतिहास रचने की कहानी है।

Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.