पहली बारिश में 5.4 मिमी गिरा पानी
आने वाले दो दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना
छतरपुर। 45 डिग्री तापमान पर उबल रहे बुन्देलखण्ड को मानसून की पहली बारिश ने थोड़ी राहत पहुंचाई है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से शुरू हुआ मानसून का सिस्टम छत्तीसगढ़ होते हुए मप्र में प्रवेश कर चुका है। रविवार की शाम जबलपुर की ओर से आए मानसूनी बादलों ने छतरपुर जिले में भी अच्छी बारिश की। मानसून की पहली बारिश से किसानों और आम लोगों को राहत की उम्मीद जागी है। पहली ही बारिश में लगभग 5.4 मिमी पानी गिरने से लोगों को झुलसती गर्मी से राहत मिली है।
खजुराहो केे मौसम विभाग कार्यालय में पदस्थ आरएस परिहार ने बताया कि छतरपुर जिले सहित सागर संभाग में मानसून की बारिश सक्रिय हो चुकी है। छत्तीसगढ़ की ओर से आए पानी से भरे बादल रविवार से ही जिले में अलग-अलग स्थानों पर बरसने शुरू हो गए। सर्वाधिक वर्षा हरपालपुर, नौगांव और महोबा जिले से सटे इलाकों में हुई है जबकि सबसे कम वर्षा खजुराहो, राजनगर क्षेत्र में हो रही है। बहरहाल रविवार से सोमवार के बीच पूरे जिले में औसतन 5 से 6 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी है। श्री परिहार ने कहा कि पहली बारिश से अच्छे मानसून की उम्मीद जागी है। यह सिलसिला आने वाले दो दिनों तक बना रहेगा। उन्होंने कहा कि मंगलवार और बुधवार को कई स्थानों पर तेज हवा और गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश की भी आशंका बनी हुई है।
