विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
छतरपुर। शहर के मंदिरों के आसपास तथा बस्तियों में संचालित हो रहीं मांस-मछली की दुकानों को व्यवस्थित कराने की मांग करते हुए सोमवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने स्थानीय मोटे के महावीर मंदिर से तेज बारिश के बीच कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाली और इसके बाद ज्ञापन सौंपकर समस्या का निराकरण कराने की मांग रखी।
बजरंग दल के जिला संयोजक सूरज बुंदेला ने बताया कि यह ज्ञापन गौरक्षा, शहर में खुलीं मांस-मदिरा की दुकानों को व्यव्यस्थित कराने सहित सुनियोजित ढंग से किए जा रहे असमाजिक कार्यों के विरोध में दिया गया है। उन्होंने कहा कि शहर की हिंदू बस्तियों में सुनियोजित तरीके से मांस एवं अंडे की दुकानें लगाई जा रही हैं जिससे समाज में अराजकता एवं असुरक्षा का माहौल उत्पन्न हो रहा है। इसके साथ ही मंदिरों के पास खुली इन दुकानों से हिंदू भावनाएं आहत हो रही हैं। उन्होंने बताया कि शहर के पठापुर रोड पर राम जानकी मंदिर के सामने, नजरबाग रोड पर हिंदू बस्ती के बीचों-बीच, बजरंग नगर में बजरंगबली मंदिर के ठीक सामने मांस-मछली की दुकानें संचालित हैं। इसके अलावा विश्वविद्यालय के सामने और एमएलबी गल्र्स कॉलेज के सामने, नया मोहल्ला चौराहा, चौबे कॉलोनी आदि क्षेत्रों में अतिक्रमण मजार बनाई जा रही है, जिनकी जांच की जानी चाहिए। उन्होंने शहर के एक वाटर पार्क में सुनियोजित ढंग से ब्लीच डालकर लोगों को त्वचा रोग से पीडि़त करने का आरोप भी लगाया है। ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने नगर पालिका और कलेक्टर से निवेदन किया है कि 7 दिनों में उनकी मांगों पर विचार किया जाए अन्यथा संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.