Explore

Search
Close this search box.

Search

Friday, July 26, 2024, 5:19 pm

Friday, July 26, 2024, 5:19 pm

Search
Close this search box.

शिवपुर जिला मध्य प्रदेश की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ी हुई है जिले से लेकर गांव तक

विद्युत
Share This Post

शिवपुर जिले मध्य प्रदेश की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है जिसके चलते पूरे जिले से लेकर गांव तक जनता मैं आक्रोश है

शिवपुर जिले में वर्तमान में स्थिति यह है कि शिवपुर नगर मैं बार-बार हर आधे घंटे में लाइट जाना कवि 1 घंटे या फिर 2 से 3 घंटे में वापस आना पूरा दिन पूरी रात यही स्थिति है वार्ड नंबर 9 मे रिहायशी इलाके में कुछ एरिया में पूरी रात लाइट बंद पड़ी रही कोई भी लाइट सुधारने तक नहीं आता और जब सुबह 6:00 बजे तो अपने आप लाइट सब जगह ही आ गई यही स्थिति सभी गांवों की है किसान काफी परेशान है फसल को लेकर ऐसी स्थिति में जब जिले में बरसात का ना होना और बार-बार लाइट जाना या लाइट बंद रहना किसान की फसल धान पर काफी असर पड़ रहा है अगर लगातार यही स्थिति बनी रही तो धान की फसल खराब हो सकती है इस कारण शिवपुर जिले का किसान काफी परेशान है एक तो बरसात भी नहीं आ रही जिले में ऐसी स्थिति में जिले में भयानक भीषण गर्मी पड़ रही है उमस वाली गर्मी जिसके कारण सभी शहर की जनता परेशान है और बार-बार लाइट का जाना शिवपुर जिले के विद्युत मंडल अधिकारी व कर्मचारी की लापरवाही या जिले की जनता को भूख नहीं पड़ रही है वर्तमान में विधानसभा चुनाव 2023 नजदीक है ऐसी स्थिति में किसानों में भी आक्रोश है और शहर की जनता में भी आक्रोश है शिवपुर जिले के नेताओं को आगे आना चाहिए और इस समस्या से शहर व गांव की जनता को निजात दिलाना चाहिए लेकिन नेता अपना फर्ज भूल जाते हैं चुनाव के टाइम वोट लेने के समय आते हैं जब उनका मतलब निकल जाता है फिर वह पलट कर भी नहीं देखते फिर 5 साल का इंतजार करते हैंl


Share This Post

Leave a Comment