शिवपुर जिले मध्य प्रदेश की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है जिसके चलते पूरे जिले से लेकर गांव तक जनता मैं आक्रोश है
शिवपुर जिले में वर्तमान में स्थिति यह है कि शिवपुर नगर मैं बार-बार हर आधे घंटे में लाइट जाना कवि 1 घंटे या फिर 2 से 3 घंटे में वापस आना पूरा दिन पूरी रात यही स्थिति है वार्ड नंबर 9 मे रिहायशी इलाके में कुछ एरिया में पूरी रात लाइट बंद पड़ी रही कोई भी लाइट सुधारने तक नहीं आता और जब सुबह 6:00 बजे तो अपने आप लाइट सब जगह ही आ गई यही स्थिति सभी गांवों की है किसान काफी परेशान है फसल को लेकर ऐसी स्थिति में जब जिले में बरसात का ना होना और बार-बार लाइट जाना या लाइट बंद रहना किसान
