Explore

Search
Close this search box.

Search

Friday, July 26, 2024, 6:44 pm

Friday, July 26, 2024, 6:44 pm

Search
Close this search box.

सुशासन स्थापना में एक महिला अधिकारी का दुस्साहस

सुशासन स्थापना
Share This Post

नर्मदापुरम मैं पदस्थ आरटीओ निशा चौहान द्वारा जनहित में की गई एक सख्त प्रशासनिक कार्यवाही मात्र 1 जिले के लिए नहीं बल्कि संपूर्ण मध्यप्रदेश के लिए प्रशासनिक हलकों में वह सबक है जो यह प्रदर्शित करता है की प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सपना सुशासन स्थापना को यदि वास्तव में दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी चाहे तो अपनी अपनी प्रशासनिक शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए उसे कैसे साकार कर सकते हैंI

सुशासन स्थापना
आरटीओ निशा चौहान

वर्तमान आरटीओ को बहुत दिनों से शिकायत मिल रही थी की जिले में चलने वाली बहुतायत बसों द्वारा घोर अनुशासनहीनता का परिचय दिया जा रहा हैI यही नहीं इनके द्वारा परिवहन नियमों का भारी उल्लंघन किया जा रहा है जिससे आम जनता त्रस्त हैI बस चालक और कंडक्टर अपने आगमन स्थल से गंतव्य एवं गंतव्य से आगमन स्थल तक नगर में जगह जगह बीच रोड पर बसों को रोकते हैं और सवारियों को चढ़ाते और उतारते हैंI इससे होता है यह है नगर का आम परिवहन इनकी तानाशाही पूर्ण हरकत के कारण थम जाता है I आगे पीछे वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है और वाहन चालक भारी मानसिक यंत्रणा का शिकार होते हैंI इसकी शिकायत बार-बार आरटीओ नर्मदापुरम के पास पहुंचने की प्रत्याशा में उक्त अधिकारी ने कठोर कदम उठाया और इस प्रकार की अनुशासन हीन दो बसों को जप्त कर अपने संरक्षण में ले लियाI

अब जब यह संदेश धीरे-धीरे प्रसारित होगा तो संभवत इस प्रकार की अनुशासनहीनता पर रोक लगेगी और आमजन राहत महसूस करेगाI हालांकि पूर्व में पदस्थ आरटीओ के पास भी इस प्रकार की अनेक शिकायतें पहुंची थी I लेकिन एक दो प्रकरण में ही उन्होंने कार्यवाही की वह भी मात्र संकेतआत्मक जिससे इन बेलगाम अनुशासनहीन बस चालकों को कोई फर्क नहीं पड़ा था और वही पुराना ढर्रा आम जनता को पीड़ा पहुंचा रहा था I जबकि वास्तविकता में आवश्यकता थी इसी प्रकार के कड़े कदम उठाने की आमजन के हित में यह कदम प्रदेश स्तर पर ना केवल अपनी छाप छोड़ेगा बल्कि संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रेरणा भी प्रदान करेगा और इसी विभाग की हम बात क्यों करें I

यह कार्यवाही एक महिला अधिकारी द्वारा सुशासन के हित में उठाया गया वह कदम है जिससे शासन की प्रशासनिक शक्तियों का एहसास तो होता ही है साथ ही अन्य विभाग के अधिकारी भी प्रेरणा ले सकते हैं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संकल्प मध्यप्रदेश में सुशासन स्थापना के सपने को प्रशासनिक शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए कैसे साकार किया जा सकता हैI

“शिव मोहन सिंह”


Share This Post

Leave a Comment