इटावा, अधिवक्ता परिवार के साथ हमेशा सहयोगी रहने पर राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यों में सक्रियता पर भाजपा नेता श्याम चौधरी का स्वागत किया गया l इटावा कचहरी प्रांगण में जिला की शासकीय अधिवक्ताओं ने भाजपा नेता श्याम चौधरी का पटका पहना कर स्वागत किया l इटावा के डीजीसी क्राइम श्री शिवकुमार शुक्ला ने कहा कि श्याम चौधरी हमेशा से ही अधिवक्ता परिवार के सुख दुख में साथ देते रहे हैं यह हमेशा से ही सामाजिक कार्य और राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय रहते हैं l स्वागत करने वालों में डीजीसी क्राइम शिव कुमार शुक्ला, डीजीसी रेवेन्यू अनुराग दुबे, एडीजीसी अजीत प्रताप सिंह तोमर, एडीजीसी रमाकांत चतुर्वेदी, एडीजीसी गौरव दीक्षित, एडवोकेट कमल माथुर, अनुराधा, विवेक सिंह आदि शामिल रहे l जिले के शासकीय अधिवक्ताओं द्वारा स्वागत करने पर डॉक्टर सौरभ दिक्षित पूर्व चेयरमैन इकदिल, संजू चौधरी जिला अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा इटावा, डॉ सुशील सम्राट पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा इकदिल, युवा नेता अनिल चौधरी, निशांत चौधरी, बटन चौधरी, रोहित चतुर्वेदी, विक्रांत भदोरिया, संजय तिवारी, सौरभ भदौरिया, रामानंद चौबे आदि ने हर्ष व्यक्त किया l
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.