वर्ष 2023 में विधानसभा का चुनाव आयोजित होने वाला है ऐसे में बड़ी विडम्बना है अभी तक जनता यह तय नही कर पाई हमारा प्रतिनिधि कौन होगा क्योंकि बढता हुआ भ्रष्टाचार, घौटालों को देखते हुए हमें ऐसा प्रतिनिधि को चुनना चाहते है जो जिले की बागदौड संभाल सके तथा बेदाग छवि वाला होना भी जरूरी है। यह भी हमें देखना है जिसने इन गत पाॅंच वर्षो में ईमानदारी से जनता की सेवा की हो जनता कें दुख-सुख में साथ दिया हो, बिना पक्षपात करतें हुए और श्योंपुर की जनता के लिए तत्पर खड़ा रहा हो, ऐसे व्यक्ति का चयन करना है वर्ष 2023 में। अपने को ऐसे व्यक्ति का चयन नही करना है जो इन गत पाॅंच वर्षो में गलत तरीके से करोड़ों रूपये की संपत्ति अर्जित की हो, जिसका रिकाॅर्ड खंगाला जाए, 10 वर्ष पिछला और वर्तमान में उसकी संपत्ति से पता चले कि वो एकदम करोड़ो संपत्ति का मालिक बन गया, घर-भार, गाड़ी घोडे अचल संपत्ति का मालिक निकले , और उसने दलाली करके गलत तरीके से पैसा कमाया हो चाहे उसने भू-माफिया का कारोबार करके व खनन उत्पादन करके व अवैध तरीके से रैता का सप्लायर बनके तथा शासकीय योजनाओं का पैसा हड़पा हो आवासों में घोटाला किया हो, बाढ़ राहत के पैसों में घौटाला किया हो, सुखा राहत के पैसा में घौटाला किया हो अधिकारियों से मिली भगत करके दलाली करता हो जिसने जनता का खुन चुस कर मशीनरी बनाई हो जैसे डंपर, जैसीबी, ट्रक, बस, गाडी-घौडे तथा चल अचल संपत्ति का मालिक हो एैसा व्यक्ति तथा बेनामी संपत्ति का मालिक भी हो, एैसा व्यक्ति श्योपुर की जनता को नही चाहिए।
श्योपुर की जनता को वही व्यक्ति चाहिए आय से अधिक संपत्ति, बेनामी संपत्ति तथा चल-अचल सबकी जाॅंच हो स्वतंत्र एजेंशीयों द्वारा, उसके बाद स्वतंत्र एजेंशी उसे क्लीन चीट दे ऐसा व्यक्ति श्योपुर की जनता तलाश रही है मनमें अपनी बात दबायें हुये है किसी से कह नही पा रही क्योंकि जनता त्रस्त हो चुकी है, करप्शन, घौटाला, भ्रष्टाचारी से जहां देखों वहां यही चल रहा है।
