मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार में ‘वात्सल्य गंगा आश्रय’ का किया लोकार्पण, कहा – “देवभूमि से शुरू हुआ राष्ट्र पुनरुत्थान का महायज्ञ”
हरिद्वार, 1 जून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हरिद्वार में ‘वात्सल्य गंगा आश्रय’ का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने श्रीकृष्ण कथा में भाग लिया और साधु-संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया। गंगा तट पर माँ गंगा की आरती कर मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों के कल्याण, सुख-समृद्धि और सांस्कृतिक उत्थान की कामना की।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि साध्वी ऋतम्भरा जी द्वारा संचालित यह प्रकल्प समाज की उन बेटियों के लिए आशा की नई किरण है, जो निराश्रित थीं। उन्होंने इस कार्य को करुणा और सेवा का जीता-जागता उदाहरण बताते हुए कहा कि “यह प्रकल्प उन बेटियों के जीवन को नवदिशा देता है, जिनके पास कोई आश्रय नहीं था। यह सेवा ही सच्चे धर्म का रूप है।”

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे “धार्मिक पुनरुत्थान के युग” को भारत के नवजागरण का महोत्सव बताया। उन्होंने कहा कि जैसे माँ गंगा उत्तराखंड से निकलकर देश को जीवन देती हैं, वैसे ही समान नागरिक संहिता (UCC) का शुभारंभ देवभूमि से होकर राष्ट्रव्यापी परिवर्तन का आधार बनेगा।
धामी ने कहा, “उत्तराखंड देश में पहला राज्य है जहाँ समान नागरिक संहिता को कानून का रूप दिया गया है। यह सिर्फ विधिक सुधार नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय की नई गंगा है जो देश को जोड़ने का कार्य करेगी।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केदारनाथ धाम का भव्य पुनर्निर्माण, हरिद्वार–ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर, और शारदा कॉरिडोर जैसे महत्वपूर्ण कार्य तीव्र गति से प्रगति कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा की जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस वर्ष अभी तक 18 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं और यात्रा अत्यंत व्यवस्थित ढंग से संचालित हो रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली–देहरादून एलिवेटेड रोड परियोजना जल्द ही पूर्ण होने जा रही है, जिससे यह दूरी केवल 2–2.5 घंटे में पूरी की जा सकेगी, जो राज्य के पर्यटन और कारोबार को नई ऊँचाइयाँ देगा।
मुख्यमंत्री धामी ने समाज में पनपती विकृत मानसिकताओं – जैसे लैंड जिहाद, लव जिहाद और थूक जिहाद – के खिलाफ कठोर रुख अपनाने का संकल्प दोहराया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि देवभूमि के मूल स्वरूप से कोई समझौता नहीं होगा।
इस कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी भाग लिया और मुख्यमंत्री धामी की योजनाओं और दृष्टिकोण की सराहना करते हुए कहा कि “धामी जी के कार्यों से न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरा देश प्रेरणा ले रहा है।”
कार्यक्रम में साध्वी ऋतम्भरा जी, आचार्य बालकृष्ण, महामंडलेश्वर परमानंद गिरी, महंत रविंद्रपुरी, विधायक मदन कौशिक सहित कई संत, संतोषी माता, प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.