ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर मुख्यमंत्री ने वीर सैनिकों संग किया संवाद, सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए बनेगा विशेष प्रशिक्षण केंद्र
देहरादून, 30 मई 2025:
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को गढ़ीकैंट स्थित दून सैनिक इंस्टीट्यूट में “ऑपरेशन सिंदूर” की अभूतपूर्व सफलता पर आयोजित कार्यक्रम ‘एक संवाद वीर सैनिकों के साथ’ में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने सैनिकों के अद्वितीय शौर्य, त्याग और राष्ट्रभक्ति को नमन करते हुए कहा कि यह मिशन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।
उत्तराखंड में सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए प्रशिक्षण केंद्र की घोषणा
मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि उत्तराखंड में सेवानिवृत्त सैनिकों के कौशल विकास के लिए एक विशेष ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी सैनिक कल्याण विभाग को सौंपी गई है।

ऑपरेशन सिंदूर: आतंकवाद पर निर्णायक प्रहार
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” को अंजाम दिया। 7 मई को चलाए गए इस ऑपरेशन में हमारी सेनाओं ने 9 बड़े आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया और 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया।
मुख्यमंत्री ने कहा, “भारत की बेटियों के सिंदूर की ओर आँख उठाने वालों को अब सख्त जवाब मिलेगा। ऑपरेशन सिंदूर इसका जीता-जागता उदाहरण है।”
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश मजबूत रक्षा नीति की ओर
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके फैसलों से सेना का मनोबल बढ़ा है और देश अब रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भर बन रहा है। उन्होंने कहा:
- सिंधु जल संधि को किया गया समाप्त
- पाकिस्तान के साथ सभी व्यापारिक संबंध तोड़े गए
- “ट्रेड और टेरर एक साथ नहीं चल सकते”
सैनिकों के लिए राज्य सरकार की विशेष योजनाएं
- शहीदों के परिजनों को अनुग्रह राशि ₹10 लाख से बढ़ाकर ₹50 लाख
- वीरता पुरस्कार विजेताओं को वार्षिक और एकमुश्त सम्मान राशि में वृद्धि
- शहीद के परिजन को सरकारी नौकरी में नियुक्ति का समय 2 से बढ़ाकर 5 वर्ष
- राजकीय बसों में वीर सैनिकों को मुफ्त यात्रा सुविधा
- ₹25 लाख तक की संपत्ति खरीद पर 25% स्टांप ड्यूटी छूट
देहरादून में बनेगा भव्य सैन्य धाम
उत्तराखंड के शहीदों की स्मृति में देहरादून के गुनियाल गांव में एक ‘सैन्य धाम’ का निर्माण हो रहा है, जो देशभक्ति का नया प्रतीक बनेगा।
सैनिक कल्याण मंत्री का उद्बोधन
सैनिक कल्याण मंत्री श्री गणेश जोशी ने कहा, “उत्तराखंड वीर भूमि है, जहां से हर पांचवां सैनिक देश की सेवा करता है। हमारी सेना अब आतंक के गढ़ में घुसकर उसका अंत करने में सक्षम है।”
समारोह में उपस्थित विशिष्टजन:
कार्यक्रम में कई सेवानिवृत्त वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और पूर्व सैनिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे:
- ले. जनरल ए.के. सिंह
- रियर एडमिरल ओ.पी.एस. राणा
- एयर मार्शल डी.एस. रावत
- ब्रिगेडियर (से.नि.) अमृत लाल
- मेजर जनरल आनंद सिंह रावत
- ब्रिगेडियर के.जी. बहल
…और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.