Explore

Search
Close this search box.

Search

Wednesday, December 11, 2024, 9:51 am

Wednesday, December 11, 2024, 9:51 am

Search
Close this search box.

नशे के खिलाफ इस नंबर पर भेजें जानकारी

नशे के खिलाफ
Share This Post

छतरपुर। छतरपुर के नवागत पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने जिले में फैले अवैध नशे के कारोबार पर आते ही शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अवैध शराब, गांजा, अफीम, मेडिकल युक्त नशे के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए उन्होंने एक तरफ थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए हैं तो वहीं दूसरी तरफ आम जनता से भी सहयोग की अपील की है।

पुलिस अधीक्षक ने हाल ही में पत्रकारों से भेंट करते हुए एक मोबाइल नंबर 7049100430 को जारी करते हुए कहा है कि इस नंबर पर आम जनता अपने आसपास चल रहे नशे के अवैध कारोबार की जानकारी पुलिस तक पहुंचा सकती है। जानकारी मिलते ही सूचना की पड़ताल करने के बाद नशे के विरूद्ध कड़ा एक्शन लिया जाएगा। यह नंबर सीधे पुलिस कंट्रोल में पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट करने के लिए रखा गया है। कई बार निचले स्तर के पुलिसकर्मियों और थानों में अपराधियों की साठगांठ के कारण नशे के कारोबारी पकड़े नहीं जाते। नशा माफिया की इसी कड़ी को तोडऩे के लिए एसपी अगम जैन ने यह कदम उठाया है। इस नंबर पर दी गई सूचनाओं को और सूचना देने वाले व्यक्ति को गुप्त रखा जाएगा। पुलिस की एक टीम इस नंबर से मिली सूचनाओं के आधार पर एक्शन लेगी। पुलिस अधीक्षक अगम कुमार जैन का यह कदम सराहनीय है जो कि जिले में तेजी से फैलते नशे के कारोबार पर शिकंजा कस सकता है लेकिन यह अभियान कितने दिन चलता है यह देखने वाली बात होगी।


Share This Post

Leave a Comment