भोपाल मंगलवार को लापता हुई थी बहने पड़ोसी दो युवक ले गए थे लक्ष्मण पैलेस होटल वहां किया था दुष्कर्म भोपाल राजधानी में लगातार बढ़ते दुष्कर्म छेड़छाड़ के मामलों के बीच बैरागढ़ इलाके में रहने वाली दो चचेरी 14 साल की बहनों को बहला-फुसलाकर अपहरण कर होटल ले जाकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने दो युवकों और होटल संचालक को गिरफ्तार किया है पीड़िता किशोरी हिंदू है और आरोपी युवक मुस्लिम ऐसे में बैरागढ़ इलाके में विभिन्न प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं कुछ लोग इसे लव जिहाद से जोड़कर भी चर्चा कर रहे हैं उधर बेड़ागढ़ एसडीओपी अंतिमा समाधिया इस मामले लव जिहाद जैसा मामला होने से इंकार कर रही हैं इस मामले में बताया जाता है कि मंगलवार की शाम को दोनों बहने घर के सामने से लापता हो गई थी रात 9:00 बजे तक जब वह घर नहीं लौटी तब परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी पुलिस ने इस मामले को गंभीरता लेते हुए दो टीमों का गठन किया था पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो लड़के रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक की तरफ खड़े हुए हैं जो ट्रेन से भागने के फिराक में है उनके साथ दो किशोरियां भी हैं पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार किया और किशोरियों को उनके चंगुल से छुड़ाया और आरोपी समीर खान निवासी स्टेशन बजरिया और शफान खान निवासी ग्राम गड़ा स्टेशन बजरिया को गिरफ्तार किया दोनों आरोपियों ने बताया कि वह नाबालिग किशोरियों को अपने साथी अयान की मदद से 80 फिट रोड स्थित लक्ष्मण पैलेस होटल ले गए थे और वहां कम और होटल में आठ आठ सौ रुपए में दो कमरे बुक किए थे और उन कमरों में ले जाकर दोनों युवकों ने बच्चियों के साथ जबरदस्ती कर डाली पुलिस ने इस मामले में होटल संचालक रामराज पटेल को भी गिरफ्तार किया है और होटल में चल रही संदिग्ध गतिविधियों की भी जांच की जा रही है
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.