12 पटवारियों को एडीएम ने दिया नोटिस
छतरपुर, कलेक्टर संदीप जी.आर. ने पीएम किसान सम्मान निधि की ई-केवायसी लंबित रहने पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए 12 पटवारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। एडीएम द्वारा संबंधित 12 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए लिखित उत्तर देने और लंबित ई-केवायसी को पूर्ण करने आदेश जारी किया है।
*इन पटवारियों को मिला नोटिस*
पटवारी पिंकेश शर्मा हल्का सड़वा बड़मलहरा, भगवानदास अहिरवार बसारी राजनगर, अनिल कुमार खरे टटम महाराजपुर, रतिराम अहिरवार रामटौरिया घुवारा, सौरभ खरे पनागर बिजावर, ज्ञान बाबू राय गौरिहार, अभिषेक गोस्वामी बगौता छतरपुर नगर, चंद्रशेखर बछौन चंदला, पन्नालाल राजपूत मातगुवां छतरपुर, जमुना प्रसाद अनुरागी अलीपुरा नौगांव, संदीप पाठक मड़देवरा बक्सवाहा सहित रघुनाथ सिंह हल्का बगमऊ तहसील लवकुशनगर को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.