Explore

Search

Sunday, December 14, 2025, 1:09 am

Sunday, December 14, 2025, 1:09 am

सहारा के परेशान उपभोक्ताओं के साथ खड़े हुए विधायक आलोक चतुर्वेदी

Share This Post

विधायक ने कहा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो राशि दिलाने के लिए ठोस कदम उठाएंगे

छतरपुर। सहारा कंपनी में निवेश की हुई जमा राशि का भुगतान न होने पर नाराज उपभोक्तओं के साथ शहर के मोटे के महावीर मंदिर परिसर में स्थित अटल सभागृह में धरने पर बैठे संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के पदाधिकारियों के समर्थन में छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी भी पहुंच गए।

CG

विधायक श्री चतुर्वेदी ने कहा कि लाखों उपभोक्ताओं की राशि सहारा कंपनी में जमा है, राशि नही मिल रही, हर व्यक्ति सहारा कंपनी से परेशान हंै। कई ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने दिन रात मेहनत करके एक एक रुपए इकट्ठा कर सहारा कंपनी में जमा किए, तो कई ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने बच्चियों की शादी के लिए राशि जमा की थी कई लोगों ने वृद्धावस्था के सहारे के लिए कंपनी में राशि जमा की थी। अब सहारा कंपनी द्वारा लोगों को गुमराह कर पैसा वापिस नहीं किया जा रहा है। सहारा कंपनी के एजेंटों को भी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने कहा कि मैं जनता के हक की लड़ाई में उनके साथ हूं और जहां भी मेरी जरूरत होगी मैं उनके साथ हूं। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो यह मुद्दा गंभीरता से उठाया जाएगा और लोगों का पैसा सहारा कंपनी से वापिस दिलाने की कोशिश की जाएगी।


Share This Post

Leave a Comment