Explore

Search
Close this search box.

Search

Wednesday, December 11, 2024, 9:29 am

Wednesday, December 11, 2024, 9:29 am

Search
Close this search box.

जनता के लिए चौबीसों घंटे खुला है अर्चना गुड्डू सिंह के जन कार्यालय का दरवाजा

Share This Post

छतरपुर । नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष श्री मति अर्चना गुडडू सिंह ने अपने जनकार्यायल के माध्यम से लोगों की समस्याओं का निराकरण करते हुए

आज कई लोगों के श्रम कार्ड बनवाकर उनका वितरण किया और ग्राम माटोंधा वेशन से आए ग्रामवासी गुलाब सिंह माटोंधा में चल रही भागवत कथा मैं से आने वाली परेशानी से अर्चना गुडडू सिंह के द्वारा अवगत कराया जिस को ध्यान में रखते हुए तत्काल ग्राम वासियों को त्रिपाल की व्यवस्था करवाई

विधानसभा से आऐ हुए लोग बहुत खुश नजर आते हैं कहते कि अर्चना गुडडू सिंह जैसा कोई नहीं है । हमारी हर समस्या व परेशानी दूर करते सम्पूर्ण विधानसभा को अपना परिवार मानते हैं । हम सभी को अपने परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं जनकार्यायल के माध्यम से हम सभी को शासन के द्वारा चलाई जा रही हर योजना का लाभ मिल रहा है।


Share This Post

Leave a Comment