छतरपुर। स्थानीय नगर पालिका में बुधवार को पीआईसी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अध्यक्ष सहित 8 सदस्य शामिल हैं। बैठक की खास बात यह रही कि यहां महिला सदस्यों के साथ ही उनके पति भी मौजूद रहे। मीडिया को देखकर अध्यक्ष बिना कुछ कहे गाड़ी में बैठकर निकल गईं। सीएमओ ने सदस्य पतियों के बारे में गोलमोल जवाब दिया।
8 सदस्यीय नगर पालिका की परिषदीय बैठक के सचिव सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया हैं। सचिव श्री भदौरिया ने बताया कि टेण्डर रेट स्वीकृत किए जाने हेतु बैठक आमंत्रित की गई थी। इसके अलावा आगामी चुनाव को ध्यान में रखकर अन्य बिन्दुओं पर चर्चा हुई। उधर कई पार्षदों ने बैठक में इस बात को लेकर नाराजगी जताई कि उनके वार्डों में नगर पालिका द्वारा कोई कार्य नहीं कराए गए। अध्यक्ष के चेम्बर के बगल के कक्ष में आयोजित की गई बैठक में नपाध्यक्ष ज्योति चौरसिया, दिलीप रैकवार, विजेता दुबे, अल्का दुबे, व रेखा वर्मा उपस्थित रहीं। इसी बैठक में अल्का दुबे के पति जयराम दुबे व रेखा वर्मा के पति सुनील वर्मा भी बैठक में नजर आए। नियम के मुताबिक बैठक में सिर्फ परिषद के सदस्य ही उपस्थित होने के पात्र हैं। सीएमओ ने सदस्य पतियों की उपस्थिति का गोलमोल जवाब दिया जबकि अध्यक्ष बिना कुछ कहे गाड़ी में बैठकर चली गईं।
