Explore

Search

Sunday, February 16, 2025, 2:41 am

Sunday, February 16, 2025, 2:41 am

जांबाज चोरों ने डायल हंड्रेड के एसपी के घर बोला धावा एक लाख रुपए के जेवरातो पर किया हाथ साफ हुए फरार

CANON TIMES
Share This Post

भोपाल राजधानी में जहां वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के घर चोरों से महफूज नहीं हैं वहीं आम जनता की हालत कैसे होंगे यह विचारणीय है राजधानी के जांबाज चोर बदमाशों ने एक बार फिर पुलिस के सामने चुनौती पेश की है चोरों ने राजधानी के डायल हंड्रेड पुलिस के एसपी के घर धावा बोलकर ताला तोड़कर करीब एक लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात और बीस हजार रूपए नगदी लेकर फरार हो गए इस चोरी की वारदात की आधी अधूरी जानकारी पुलिस मीडिया को उपलब्ध करा रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार कमला नगर थाना इलाके में बने रेडियो कॉलोनी में डायल हंड्रेड के एसपी बीएम शाक्य अपने परिवार के साथ रहते हैं एसपी 24 जून की शाम घर पर ताला लगाकर परिजनों के साथ शहर के बाहर चले गए थे सोमवार सुबह जब वापस लौटे तो उनका ताला दरवाजे पर लटका हुआ नहीं मिला दरवाजा खोलने की कोशिश की तो दरवाजा अंदर से बंद पाया गया परिजनों ने दरवाजा खुलवाया तो अंदर बेडरूम में रखी गोदरेज की अलमारी भी खुली हुई थी इस अलमारी में एक सोने की चेन व अन्य जेवरात रखे हुए थे जो चोरी चले गए साथ ही 20 हजार रुपए नगद भी रखे हुए थे जो चोर अपने साथ चोरी कर ले गए संभवत चोर अंदर से दरवाजा बंद कर पीछे के दरवाजे से फरार हुए हैं घर में सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा हैं पुलिस आसपास के केमरों में चोरों को तलाश करने की कोशिश की परंतु चोर उन्हें कहीं भी नजर नहीं आ रहे है उधर एसपी महोदय के घर सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा हुआ है पुलिस चोरी की घटना को लेकर परेशान हैl


Share This Post

Leave a Comment