भोपाल राजधानी में जहां वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के घर चोरों से महफूज नहीं हैं वहीं आम जनता की हालत कैसे होंगे यह विचारणीय है राजधानी के जांबाज चोर बदमाशों ने एक बार फिर पुलिस के सामने चुनौती पेश की है चोरों ने राजधानी के डायल हंड्रेड पुलिस के एसपी के घर धावा बोलकर ताला तोड़कर करीब एक लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात और बीस हजार रूपए नगदी लेकर फरार हो गए इस चोरी की वारदात की आधी अधूरी जानकारी पुलिस मीडिया को उपलब्ध करा रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार कमला नगर थाना इलाके में बने रेडियो कॉलोनी में डायल हंड्रेड के एसपी बीएम शाक्य अपने परिवार के साथ रहते हैं एसपी 24 जून की शाम घर पर ताला लगाकर परिजनों के साथ शहर के बाहर चले गए थे सोमवार सुबह जब वापस लौटे तो उनका ताला दरवाजे पर लटका हुआ नहीं मिला दरवाजा खोलने की कोशिश की तो दरवाजा अंदर से बंद पाया गया परिजनों ने दरवाजा खुलवाया तो अंदर बेडरूम में रखी गोदरेज की अलमारी भी खुली हुई थी इस अलमारी में एक सोने की चेन व अन्य जेवरात रखे हुए थे जो चोरी चले गए साथ ही 20 हजार रुपए नगद भी रखे हुए थे जो चोर अपने साथ चोरी कर ले गए संभवत चोर अंदर से दरवाजा बंद कर पीछे के दरवाजे से फरार हुए हैं घर में सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा हैं पुलिस आसपास के केमरों में चोरों को तलाश करने की कोशिश की परंतु चोर उन्हें कहीं भी नजर नहीं आ रहे है उधर एसपी महोदय के घर सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा हुआ है पुलिस चोरी की घटना को लेकर परेशान हैl
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.