*ब्रेकिंग न्यूज़ आबकारी कंट्रोल भोपाल*
आबकारी विभाग की शराब माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई
बीएचएल बरखेड़ा पठानी से 28 पेटी शराब के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार
आबकारी विभाग ने शराब तस्कर से 18 प्लेन और गोवा 10 पेटी कंपनी की शराब की जप्त
आबकारी विभाग ने शराब तस्कर से 125000 का अवैध शराब किया गया जप्त
आबकारी कंट्रोलर राजेंद्र मोरी एवं उनकी टीम की बड़ी कार्रवाई
शराब तस्कर के संबंध में आबकारी विभाग जल करेगा बड़ा खुलासा
भोपाल राजधानी में आबकारी विभाग द्वारा लगातार अवैध शराब के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग सक्रियता के साथ विभिन्न थाना इलाकों में लगातार कार्रवाई कर रहा है भोपाल आबकारी कंट्रोलर सत्येंद्र मोरी ने हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि बीएचएल के बरखेड़ा पठानी में n2 सेक्टर में रहने वाला आरोपी हीरालाल चौरसिया अवैध शराब का धंधा कर रहा है आबकारी पुलिस की टीम ने होमगार्ड जवानों और आबकारी विभाग के दस्ते के साथ मकान को घेराबंदी कर मकान से 10 पेटी गोवा व्हिस्की 18 पेटी देशी मदिरा 252 लीटर मदिरा बरामद की । बरामद की गई शराब की कीमत सवा लाख रुपए बताई गई है यहां उल्लेखनीय है कि आबकारी विभाग लगातार अवैध शराब के खिलाफ मुहिम छेड़े हुए हैं आबकारी कंट्रोलर मोरी ने बताया कि शहर में बड़ी तादाद में अवैध शराब के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है और प्राय दूसरे अथवा तीसरे दिन अवैध शराब को जप्त किया जा रहा है आबकारी विभाग की टीम आरोपी ने जिस दुकान लाइसेंसी अभिकर्ता से शराब ली है उसके विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही करने जा रहा है
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.