शहर में 24 घंटे के दरमियान आधा दर्जन नाबालिग किशोरियां अपने घरों से हुई लापता
भोपाल राजधानी में लगातार किशोरियों युवतियों और महिलाओं के साथ विभिन्न प्रकार के अपराध बढ़ते जा रहे हैं शहर में एक और जहां इन युवतियों के साथ छेड़छाड़ दुष्कर्म के मामले बढ़ रहे हैं तो वही तेजी के साथ शहर में कम उम्र की किशोरियों मनचलों के बहकावे में आकर अपने घरों से लापता हो रही है शहर में 24 घंटे के दरमियान आधा दर्जन नाबालिक किशोरियों के घर से लापता होने के मामले शहर के विभिन्न थानों में दर्ज हुए हैं 13 साल की नाबालिग किशोरी के साथ छेड़छाड़ का मामला गोविंदपुरा इलाके के बरखेड़ा पठानी में सामने आया है इस इलाके मैं रहने वाली 13 साल की कक्षा आठवीं में पढ़ने वाली छात्रा समीप के बाजार से सब्जी लेने जा रही थी शाम 5:00 बजे का वक्त था उसी दौरान दूसरी तरफ से चला आ रहा नशे में धुत भानु प्रताप उर्फ छुट्टा बेखौफ होकर किशोरी को पकड़ लिया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा अचानक ऐसी छेड़छाड़ की घटना से सकते में आई किशोरी ने शोर मचाना शुरू कर दिया आसपास के लोगों ने आकर भानु प्रताप से किशोरी को अलग कराया किशोरी की रिपोर्ट पर पुलिस ने भानु प्रताप को गिरफ्तार कर लिया है और अदालत में उसे भेजा जा रहा है उधर राजधानी में गुमशुदगी का पहला मामला अयोध्या नगर के सामने आया है यहां रहने वाले अमित दीक्षित की 16 वर्षीय पुत्री अंशिका मंगलवार दोपहर से अपने घर से लापता बताई गई है वह देर शाम तक वापस नहीं लौटी पुलिस ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी है उधर गुमशुदगी का दूसरा मामला बागसेवनिया के क्षेत्र बाग मुगलिया में रहने वाले विनोद मेहरा की 16 साल की मुस्कान के लापता होने का मामला थाने में दर्ज हुआ है विनोद ने इस मामले में आरोपी शुभम अहिरवार के खिलाफ उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज कराया है उधर कटारा हिल्स इलाके में रहने वाली 16 साल की विनीता नाथ के भी अपने घर से लापता होने का मामला थाने में दर्ज हुआ है उधर गांधीनगर इलाके के हाई स्कूल के पास से 15 साल की मोहब्बत शब्बीर की पुत्री सिमरन भी कल दोपहर बाजार जाने का कहकर गई तो देर शाम तक घर वापस नहीं लौटी इस पुलिस ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज की है उधर राजधानी के मिसरोद इलाके में सलैया क्षेत्र में बनी मल्टीस्टोरी से 16 साल की राजकुमारी के भी अपने घर से लापता होने का मामला थाने में दर्ज हुआ है पुलिस राजकुमारी की तलाश में जुटी है वही परिजन भी अपनी बेटी को तलाश कर रहे हैंl