महाराजपुर। लवकुशनगर जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चितहरी के शिवालय में चमत्कार होने की खबर जैसे ही सामने आई वैसे ही क्षेत्र भर के लोग चमत्कार देखने के लिए चितहरी पहुंच गए। खबर यह थी कि चितहरी के लक्ष्मीनारायण मंदिर के निकट स्थित शिव मंदिर में भगवान शिव जल एवं दुग्धपान कर रहे हैं। मंदिर के पुजारी सुखदेव द्विवेदी ने कहना था कि सच में भगवान शिव और नंदी ने दूध और जल पिया है और मौके पर मौजूद लोगों ने इस दृश्य को देखा है। जैसे ही यह खबर फैली तो बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंचने लगे। सभी ने अभवान की आराधना करते हुए इसे चमत्कार बताया और हर-हर माहदेव के नारे लगे।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.
Post Views: 99,927