ईशानगर। सावन का माह शुरू होते ही शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमडऩे लगी है। बीते रोज सावन के पहले सोमवार पर ग्राम अचट्ट में स्थित 1000 हजार मुखी भगवान अचलेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों ने जलाभिषेक किया। आपको बता दें कि इस मंदिर का शिवलिंग महाभारत कालीन माना जाता है जो कि अचलेश्वर और बाबा बैजनाथ महादेव के नाम से प्रसिद्ध है। हर वर्ष सावन के माह में बड़ी संख्या में भक्त यहां अभिषेक करने पहुंचते हैं। यहां पर भगवान हनुमान की भी एक प्राचीन मूर्ति है जिसमें लोगों की गहन आस्था है। मंदिर के बगल में मौजूद तालाब के लिए लोगों की मान्यता है कि उसमें स्नान करने से एलर्जी और खुजली का रोग खत्म हो जाता है।

Author: Canon Times
Post Views: 99,275