लवकुशनगर। लवकुशनगर को जिला बनाने के लिए चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत बीते रोज युवाओं ने जनप्रतिनिधियों और सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में अनूठा प्रदर्शन किया। दरअसल लवकुशनगर के युवाओं ने यह कहते हुए मुंडन और पिंडदान संस्कार किया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बुद्धि की मौत हो चुकी है। युवाओं का कहना था कि स्थानीय जनप्रतिनिधि न तो लवकुशनगर को जिला बना सके और न ही अन्य सुविधाएं मुहैया करा सके। क्षेत्र के लोग आज भी महाविद्यालय में नियमित कोर्स, नगर में सीएम राइज विद्यालय, नवोदय विद्यालय, वन विभाग कार्यालय, आईटीआई कॉलोज सहित लवकुशनगर को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं। हर बार चुनाव में जनप्रतिनिधि मांगें पूरा कराने का भरोसा दिलाकर वोट ले जाते हैं और इसके बाद अपने वादे से मुकर जाते हैं। युवाओं ने बताया कि आज जनप्रतिनिधियों की मृत हो चुकी बुद्धि के लिए हमने मुंडन और पिंडदान संस्कार किए हैं, आने वाले दिनों में तेरहवीं संस्कार भी होगा।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.