Explore

Search

Sunday, June 22, 2025, 11:34 am

Sunday, June 22, 2025, 11:34 am

LATEST NEWS
Lifestyle

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को..

पुष्कर सिंह धामी
Share This Post

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित, शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधारों पर जताया विश्वास

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्य सेवक सदन में आयोजित एक विशेष समारोह में उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 75 उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। अमर उजाला समाचार पत्र के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों के उत्साह और समर्पण को सराहा तथा उन्हें प्रदेश के उज्जवल भविष्य की नींव बताया।

सीएम धामी ने कहा कि यह सम्मान समारोह राज्य की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की शिक्षा प्रणाली को और अधिक मजबूत और सर्वसुलभ बनाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं, जिनमें एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों का अनिवार्य प्रावधान, सरकारी स्कूलों में नि:शुल्क पुस्तक वितरण, वर्चुअल कक्षाओं का संचालन और स्मार्ट क्लासरूम की स्थापना शामिल है।

उन्होंने मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना की भी चर्चा की, जिसके तहत छात्रों को मासिक छात्रवृत्ति दी जा रही है और मेधावी विद्यार्थियों के लिए भारत भ्रमण की योजना भी शुरू की गई है, जिससे उनका व्यक्तित्व और व्यापक होगा। इसके अलावा, प्रदेश में आठ विभिन्न ट्रेड्स में व्यावसायिक शिक्षा दी जा रही है, जिससे युवाओं को कौशल आधारित रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।

सीएम ने कहा कि गढ़वाली, कुमाऊनी, जौनसारी जैसी स्थानीय भाषाओं और संस्कृति के संरक्षण के लिए भी विशेष पहल की गई है, जिससे हमारी सांस्कृतिक विरासत युवाओं तक पहुंचे। ‘हमारी विरासत’ पुस्तक और ‘कौशलम कार्यक्रम’ के जरिए बच्चों में परंपरा, कौशल और उद्यमिता की भावना विकसित की जा रही है।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी और अमर उजाला के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


Share This Post

Leave a Comment