जिले से दुर्गा लाल विजय को भारतीय जनता पार्टी से टिकट प्रदान किया गया है पार्टी ने दुर्गा लाल विजय पर उम्मीद जताई है,
5 अक्टूबर को जिले का भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया था जिसमें सम्मिलित होने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी पधारे हुए थे l जिले के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता वह पदाधिकारी सम्मिलित थेl सम्मेलन को सफल बनाने के लिए, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता महावीर सिंह सिसोदिया के साथ तैयारी में जुटे हुए थेl दुर्गा लाल विजय के टिकट के विरोध के लिए बड़ौदा से ले गए कार्यकर्ता व जनता जनार्दन महावीर सिंह सिसोदिया प्रदेश कार्य समिति के उपाध्यक्ष के समर्थन में अशोक गौतम द्वारा एक जनसेवक इकट्ठा किया गया शोर सराव मचाने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर वर्तमान में जिनको जिला मुरैना दिमनी विधानसभा सीट से उम्मीदवार का टिकट मिला है नरेंद्र सिंह तोमर जी द्वारा शिवपुर जिला रेलवे स्टेशन वर्धा बुजुर्ग का भूमि पूजन भी किया गया दुर्गा लाल विजय जिले से विधायक टिकट के विरोध में महावीर सिंह सिसोदिया प्रदेश कार्य समिति के उपाध्यक्ष ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के काफिले को रोककर विरोध प्रकट किया विरोध में शामिल रहे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता अशोक गौतम, चुनाव कर समिति के अध्यक्ष कैलाश गुप्ता जी, अरुण ओसवाल, राम लखन नापा खेड़ी, बिहारी सिंह सोलंकी, भारतीय जनता पार्टी के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे, पार्टी दो खेमों में बट चुकी है जिसका परिणाम पूर्व में देखा जा चुका है वर्ष 2019 के चुनाव में पूर्व में भी यही स्थिति उत्पन्न हुई थी जिसमें बीजेपी को हर का सामना करना पड़ा फुट के कारण, वर्ष 2023 के चुनाव में भी यही स्थिति उत्पन्न हो रही है जिसका फायदा कांग्रेस को फिर से मिल सकता है, जबकि महावीर सिंह सिसोदिया को भारतीय जनता पार्टी में लाने वाले नरेंद्र सिंह तोमर जी हैं पुरा शिवपुर जिला जानता है उसके बावजूद भी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी की काफिले को रोकना और विरोध जताना यह जिला शिवपुर की जनता के लिए गलत मैसेज है इसका स और वर्ष 2023 विधानसभा के चुनाव में देखने को मिल सकता है अगर केंद्रीय भारतीय जनता पार्टी ने इस पर जल्दी एक्शन नहीं लिया तो यह विरोधाभास बंद होना चाहिए पार्टी के मुखिया का निर्णय पार्टी में हर पदाधिकारी व कार्यकर्ता को मान्य होना चाहिए इस पर विरोध प्रकट करना उचित नहीं है यह स्थिति पार्टी को कमजोर बनाती है!
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.