निशुल्क 25 प्वाईंट वैहिकल हैल्थ चेकअप एवं कॉम्प्लिमेंटरी कार वॉश..
एसी सर्विस पर 25 प्रतिशत तक की दूट और वैल्यू-एडेड सेवाओं पर 20 प्रतिशत तक की छूट
सर्विस कैंप 4 जुलाई से 18 जुलाई, 2023 तक चलेगा
नई दिल्ली, 5 जुलाई, 2023: 99 साल पुरानी विरासत के साथ ब्रिटिश ऑटोमोबाईल ब्रांड, एमजी मोटर इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए वार्षिक सर्विस कैंप लगाने की घोषणा की है।
सर्विस कैंप के दौरान एमजी के ग्राहकों को निम्नलिखित ऑफर मिलेंगेः
• निशुल्क 25 प्वाईंट वैहिकल हैल्थ चेकअप
• मुफ्त कार वॉश
• मुफ्त बैटरी हैल्थ चेकअप
• एसी सर्विस पर 25 प्रतिशत तक की छूट
• इंजन ऑयल पर आकर्षक छूट
• टायर बदलवाने पर विशेष ऑफर
इस घोषणा के बारे में राजेश महरोत्रा, डायरेक्टर, आफ्टरसेल्स, एमजी मोटर इंडिया ने कहा, ‘‘एमजी मोटर इंडिया में हम पूरी तरह से एमजी मालिकों पर केंद्रित हैं। हमारे कैंप में प्रशिक्षित प्रोफेशनल्स द्वारा दी गई सर्विस से हमारे ग्राहकों को ड्राईविंग का सुगम अनुभव मिलेगा, जिससे उन्हें मन की पूरी शांति प्राप्त होगी।
एमजी अपने ग्राहकों को बेहतर सेल्स एवं आफ्टरसेल्स अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इंडिया कस्टमर सर्विस इंडैक्स स्टडी (सीएसआई) में नं. 1 स्थान पर है।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.