Explore

Search

Monday, November 17, 2025, 6:52 pm

Monday, November 17, 2025, 6:52 pm

दिनदहाड़े गोली मारे जाने से घायल महिला की इलाज के दौरान हुई मौत

महिला
Share This Post

चार अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने दिया था घटना को अंजाम, जांच में जुटी पुलिस.. महिला

छतरपुर। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत भौंसासुर मुक्ति धाम के पास शुक्रवार की शाम को 4 अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने एक महिला की स्कूटी रोककर उसे गोली मार दी थी। सीने में दाएं ओर गोली लगने के कारण महिला की हालत गंभीर थी और उसे ग्वालियर रिफर किया गया था। शनिवार को ग्वालियर में इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी ओर घटना के बाद से ही थाना पुलिस लगातार हमलावरों की तलाश करने में जुटी हुई है।

CG

यह है मामला

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिजावर नाका क्षेत्र की शांतिनगर कॉलोनी में रहने वाले राहुल शुक्ला की पत्नि ज्योति शुक्ला शुक्रवार की शाम करीब सवा 4 बजे अपनी बेटी को डीसेंट इंग्लिश स्कूल से घर लाने के लिए स्कूटी पर अपने बेटे के दोस्त सूर्यांश को लेकर स्कूल की ओर जा रही थी। इसी दौरान पठापुर मार्ग के भैंसासुर मुक्तिधाम के पास बाईक से आए 4 नकाबपोश बदमाशों ने ज्योतिको रोका और फिर कट्टे से गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद चारों बदमाश मौके से फरार हो गए थे। ज्योति को गोली लगने के अलावा उसके साथ मौजूद लड़के सूर्यांश के हाथ में भी गोली के छर्रे लगे थे। स्थानीय लोगों की मदद से ज्योति शुक्ला को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर रिफर कर दिया गया। शनिवार को ग्वालियर में इलाज के दौरान ज्योति शुक्ला ने दम तोड़ दिया। पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए, आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई है।

इनका कहना है

शुक्रवार को कोतवाली थाना क्षेत्र में अज्ञात आरोपियों ने एक महिला को गोली मारी थी। इस मामले में पुलिस ने धारा 307 के तहत मामला पंजीबद्ध किया था। शनिवार को ग्वालियर में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है, जिसके बाद मामले में धारा 302 का इजाफा किया जा रहा है। सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

लोकेन्द्र सिंह, सीएसपी, छतरपुर


Share This Post

Leave a Comment