Explore

Search
Close this search box.

Search

Monday, September 16, 2024, 2:39 am

Monday, September 16, 2024, 2:39 am

Search
Close this search box.

चोरी गई कार को पुलिस ने खोजा, पकड़े गए तीन चोर

Share This Post

न्यायालय से रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही पुलिस, हो सकते हैं कई खुलासे

छतरपुर। करीब 4 दिन पहले बमीठा थाना क्षेत्र से चोरी हुई एक बोलेरो कार को जप्त करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को उनकी बाईक सहित पकड़ लिया है। इस कार्यवाही में बमीठा थाना के साथ-साथ छतरपुर के सिविल लाइन थाना पुलिस की भी साराहनीय भूमिका रही। पकड़े गए आरोपियों को जेआर पर न्यायालय में पेश करने के बाद पुलिस ने रिमांड पर लिया है। संभावना है कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में अन्य मामलों का भी खुलासा हो सकता है।

बमीठा थाना प्रभारी पीआर डाबर ने बताया कि विगत 18 जुलाई को बमीठा के खजुराहो रोड पर रहने वाले प्रजेश साहू ने रात के वक्त दरवाजे पर खड़ी उसकी बोलेरो कार क्रमांक एमपी 16 बीडी 0397 के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रजेश की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन और मार्गदर्शन में विवेचना शुरू की। 21 जुलाई को न सिर्फ चोरी गई कार बल्कि उसे चुराने वाले तीन आरोपियों को भी छतरपुर के सागर रोड स्थित होटल फोर सीजन के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चोरी करने वाले सभी आरोपी छतरपुर की सिंचाई कॉलोनी के रहने वाले हैं।

मुख्य आरोपी की उम्र 22 वर्ष है । जबकि उसके दो सह आरोपियों की उम्र 45 और 19 वर्ष है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डिस्कवर बाईक को भी बरामद किया गया है। चूंकि आरोपियों से पूछताछ में अन्य मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है, इसलिए पुलिस ने आरोपियों को जेआर पर न्यायालय में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया है। इस कार्यवाही में बमीठा थाना प्रभारी के अलावा सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू, उपनिरीक्षक राजकुमार तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक अशोक शर्मा, कमलेश द्विवेदी, प्रधान आरक्षक हरीराम वर्मा, योगेन्द्र तिवारी, आरक्षक निकेश यादव, हरिप्रकाश, नवीन चौरसिया, कमल सिंह, अजय प्रताप, शिवप्रताप, भूपेन्द्र, धर्मेन्द्र, संदीप तोमर, राहुल भदौरिया आदि की सराहनीय भूमिका रही।


Share This Post

Leave a Comment