Explore

Search
Close this search box.

Search

Monday, December 9, 2024, 6:01 pm

Monday, December 9, 2024, 6:01 pm

Search
Close this search box.

भीषण मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने अब तक नहीं की कार्यवाही

भीषण मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
Share This Post

मामूली सी बात पर आपस में भिड़े दो भाईयों के परिवार

छतरपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सरानी में एक ही परिवार के दो पक्ष मामूली सी बात को लेकर भिड़ गए और बात इतनी बढ़ी बात मारपीट तक जा पहुंची। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर जमकर डंडे, कुल्हाड़ी और सब्बल से प्रहार किए, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। पीडि़त पक्ष ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई इसके बाद घायलों को जिला अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है।

ग्राम सरानी के रहने वाले दशरथ पुत्र सुक्का श्रीवास ने बताया कि उसका घर और उसके भाई बिहारी श्रीवास का घर अगल-बगल में मौजूद है। दशरथ के मुताबिक उसके भाई बिहारी ने उसके घर की दीवार में बकरी बांधने की खूंटी लगा रखी हैं। बीते रोज दशरथ ने बिहारी के बेटी संगीता से कहा कि खूंटी के कारण उसकी दीवार खराब हो रही है इसलिए खूंटियां हटा लें। इसी बात को लेकर संगीता नाराज हो गई और इसके बाद संगीता, बिहारी और उसके भाई कल्लू ने दशरथ तथा उसकी पत्नी भारती के साथ गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों, सब्बल और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। मारपीट में दशरथ ओर उसकी पत्नी घायल हुई हैं। वहीं किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के बाद पीडि़त दशरथ ने अपनी पत्नी के साथ कोतवाली थाना पहुंचकर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और इसके बाद दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दशरथ का कहना है कि 24 घंटे बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है, वहां आरोपी पक्ष दशरथ को जान से मारने की धमकी दे रहा है।


Share This Post

Leave a Comment