छतरपुर। रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात शहर के नौगांव रोड पर ओरछा रोड थाना के समीप एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे कार में सवार दो मासूम बच्चों सहित कुल 7 लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्प्ताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
छतरपुर निवासी संजू बाल्मीक ने बताया कि उसका 19 वर्षीय भांजा साहिल बाल्मीक रात करीब 1 बजे अपनी ईको कार से कुछ रिश्तेदारों को उनके घर छोडऩे के लिए नौगांव जा रहा था। इसी दौरान नौगांव रोड पर ओरछा रोड थाना के समीप उसकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में साहिल के अलावा कार में सवार महिला लक्ष्मी बाल्मीक, अर्चना बाल्मीक, रामबाई बाल्मीक, लीला बाल्मीक और दो मासूम बच्चे नितिन तथा सोम बाल्मीक घायल हो गए थे। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस और एंबुलेंस को दी जिसके बाद घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। दोनों बच्चों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि अन्य सभी लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.