पीएम, सीएम का सुना गया संदेश
छतरपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर की कुलपति प्रो. शुभा तिवारी, कुलसचिव डॉ. एस. डी.चतुर्वेदी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ. बहादुर सिंह परमार की उपस्थिति में योग दिवस मनाया गया । इस अवसर पर प्रारंभ में कुलपति प्रो शुभा तिवारी ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया । कुलसचिव डॉ. एस. डी.चतुर्वेदी ने दीप प्रज्ज्वलित किया एवं डॉ. बहादुर सिंह परमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया कर वंदन किया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सुबह 6 बजे से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का रेडियो पर प्रसारण सुना गया । इसके बाद विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं रासेयो स्वयंसेवकों द्वारा योग अभ्यास किया गया। कुलपति प्रो शुभा तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि योग हमारे दैनिक जीवन के लिए बहुत उपयोगी है, जो हमें स्वस्थ और सक्रिय रखता है । इस अवसर पर सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस मौके पर रा.से.यो. महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ कमलेश चौरसिया और विश्वविद्यालय परिवार से शिवम् सुल्लेरे, रुपेश विश्वकर्मा , वरिष्ठ स्वयंसेवक दीपक कुशवाहा, नेहा अनुरागी, नीलेश पटेल, देशराज रजक, मनोज साहू, आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।


Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.