भोपाल सीधी पेशाब कांड के बाद कुछ ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं जिनमें दलित लोगों के साथ पूर्व में हुए अत्याचार के मामले अब तूल दिया जा रहा है I ऐसा ही एक मामला टीटी नगर थाने में पदस्थ दो सब इंस्पेक्टरों के खिलाफ इलाके के बदमाश की पत्नी ने आरोप लगाया है कि इन दोनों सब-इंस्पेक्टर ने मिलकर मेरे पति को सितंबर 2022 में एक हत्या के मामले में गिरफ्तार किया था I उसे लॉकअप में टॉर्चर किया गया था I इस दौरान उसको नग्न कर उसका वीडियो बनाया और फोटो खींचे थे I दोनों सब इंस्पेक्टरों ने पीड़ित पति के यह वीडियो और फोटो इलाके के दो अन्य बदमाश को वायलर करने के लिए दिए I इस मामले में बताया गया है कि 27 वर्षीय राहुल निरापुते अंबेडकर नगर मल्टी में रहता है I उसकी पत्नी ने पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी के कार्यालय में एक शिकायती पत्र सौंपा है I शिकायती पत्र में लिखा है कि टीटी नगर के सब इंस्पेक्टर सुनील रघुवंशी और अखिलेश त्रिपाठी ने हत्या के मामले में मेरे पति को 22 सितंबर 2022 को गिरफ्तार किया था और प्रताड़ना दी थी इस मामले में एसपी साईं कृष्णा थोटा ने संवाददाताओं को इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि राहुल के खिलाफ कमला नगर टीटी नगर सहित अन्य थानों में 30 अपराधिक मामले दर्ज हैं I वह इलाके का गुंडा बदमाश है उसकी पत्नी ने कमिश्नर कार्यालय में आवेदन दिया है I आवेदन पर जांच की जा रही है I अगर यह शिकायत जांच के बाद सही पाई गई तो दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी I उन्होंने बताया कि राहुल का भी पूर्व में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह एक युवक को पीटता दिख रहा था I इसके बाद इस वीडियो में पीट रहे युवक को कई गंदे काम करने पर मजबूर किया था I पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल करेगी I इस मामले में बताया गया है कि राहुल की पत्नी ने अपने आवेदन में लिखा है कि दोनों सब इंस्पेक्टरों ने यह वीडियो बनाकर इलाके के दो गुंडे पप्पू पारवे और गोविंद शर्मा को वीडियो दिए थे I इन दोनों बदमाशों ने यह वीडियो (वायरल) viral कर दिए थेI
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.