आकांक्षी जिला अंतर्गत विकास कार्यों की हुई समीक्षा
छतरपुर। कलेक्टर संदीप जी.आर. ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में आकांक्षी जिला अंतर्गत प्रगतिरत विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तपस्या परिहार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री जी.आर. ने महिला बाल विकास, शिक्षा, आईटीआई, आरईएस, स्वास्थ्य, पीआईयू अंतर्गत नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिला में हो रहे विकास कार्यों में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यों के बकाया भुगतान को त्वरित निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समन्वय करते हुए कामों को कराएं तथा स्कूलों में लगाई गई स्मार्ट क्लासों एवं सोलर पैनल आदि को विजिट कर देखें। साथ ही मेंटेनेंश पर ध्यान दिया जाएं।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि टेराकोटा के लिए आवश्यक मशीनों की लिस्ट तैयार करें और बड़ा यूनिट विकसित करें एवं खाली पड़े आजीविका भवनों का प्रयोग स्टिचिंग सेंटर बनाने में करें। उन्होंने कहा कि पीआईयू ई-लाइब्रेरी के लिए डिजाइन जल्द स्वीकृत कराएं। इस दौरान 100 आंगनबाडिय़ों को प्री-प्राइमरी स्कूलों के रूप में विकसित करने के लिए हो रहे कार्य की भी समीक्षा की गई।
