Explore

Search

Wednesday, September 27, 2023, 6:26 pm

Wednesday, September 27, 2023, 6:26 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

निशातपुरा इलाके से व्यापारी के आठ लाख रुपए कीमत के ट्रक पर चोरों ने किया हाथ साफ हुए फरार

CANON TIMES
Share This Post

राजधानी में 4 दिन के अंदर 2 कार एक ट्रैक्टर एक ट्रक चोरी होने के मामले सामने भोपाल राजधानी में लगातार वाहन चोर सक्रियता के साथ लोगों के दो पहिए और अब चार पहिया वाहनों पर भी हाथ साफ करने लगे हैं शहर में 4 दिन के अंदर करीब 25 लाख रुपए कीमत के 4 चार पहिया वाहन चोरी होने के मामले विभिन्न थानों में दर्ज हुए हैं राजधानी के निशातपुरा इलाके के करौंद मल्टी के सामने रहने वाले नंदलाल कुशवाहा का ₹8 लाख की कीमत का ट्रक चोरी होने का मामला सामने आया है इस मामले में निशातपुरा पुलिस ने बताया कि नंदलाल अपने ट्रक से 1 जिले से दूसरे जिले माल भेजने का काम करते हैं उनका ट्रक 3 दिन पहले करौंद मल्टी के सामने खड़ा हुआ था अज्ञात चोर ने इस ट्रक को चोरी कर ले गया उधर राजधानी के खजूरी करा इलाके से किसान धर्मेंद्र बैरागी का एक ट्रैक्टर चोरी होने का मामला पहले ही थाने में दर्ज हो चुका है उधर बागसेवनिया थाना इलाके के साकेत नगर से देवेंद्र कुमार की मारुति कार अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो चुका है यह सभी चोरी गए भारी-भरकम वाहन को पुलिस अभी तक बरामद नहीं कर पाई है उधर राजधानी में हर रोज आधा दर्जन मोटरसाइकिल और लोगों की स्कूटर चोरी होने के मामले थानों में दर्ज होते आ रहे हैंI

Canon Times
Author: Canon Times


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
What does "money" mean to you?
  • Add your answer