Explore

Search

Wednesday, September 27, 2023, 5:11 pm

Wednesday, September 27, 2023, 5:11 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

दतिया से भोपाल आई विवाहिता ने होटल में लिया कमरा तैयार किया फांसी का फंदा और कर ली आत्महत्या….

CANON TIMES
Share This Post

शहर में 24 घंटे के दरमियान दो विवाहित महिलाओं और एक युवक ने की आत्महत्या भोपाल राजधानी में लगातार युवा वर्ग के लोग विभिन्न परेशानियों के चलते आत्महत्या जैसे खतरनाक कदम उठा रहे हैं राजधानी में 24 घंटे के दरमियान तीन थाना इलाकों में 3 लोगों के द्वारा आत्महत्या करने के मामले सामने आए हैं पहला आत्महत्या करने का मामला अशोका गार्डन इलाके में सामने आया है यहां बनी होटल सिगमा 80 फिट रोड पर दतिया की रहने वाले 28 साल की शिप्रा गुप्ता पति देवेंद्र चंद्र गुप्ता ने एमबीए की परीक्षा पास की है वह शुक्रवार की शाम को ट्रेन से भोपाल पहुंची और सीधे ऑटो कर सिग्मा होटल पहुंच गई वहां उसने ₹600 में 1 दिन के लिए कमरा किराए पर लिया वह बिना मोबाइल के ही भोपाल आई थी इसलिए उसने पड़ोस की महिला से उनका मोबाइल मांगा और अपने पति को दो बार कॉल किया पति की दतिया में कपड़े की दुकान है उन्होंने अनजान नंबर जानकर फोन नहीं उठाया इस बीच शिप्रा ने कमरे में फांसी लगा ली 7:30 शिप्रा के पति ने आए हुए मोबाइल नंबर पर फोन लगाया तो शिप्रा की कमरे के बगल में रहने वाली महिला के मोबाइल पर फोन आया तो महिला ने शिप्रा को मोबाइल देने गई तब उसका दरवाजा बंद था काफी देर तक शिप्रा का दरवाजा खटखटा आती रही इस बीच होटल के अन्य कर्मचारी भी आ गए और उन्होंने भी कमरा खुलवाने की कोशिश की परंतु दरवाजा नहीं खुला मजबूर होकर होटल के कर्मचारियों ने धक्का देकर दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए क्योंकि शिप्रा अंदर फांसी के फंदे पर झूलती हुई नजर आई पुलिस ने मृतका के कुछ परिजनों से बात करें तो उन्होंने बताया कि पति-पत्नी के बीच डिस्प्यूट चल रहा था उधर राजधानी के ऐशबाग थाना इलाके के इंदिरा कॉलोनी में रहने वाले फ्लेक्स लगाने का काम करने वाले 21 साल के अभिषेक कुशवाहा ने भी इस इलाके में किराए के कमरे में फांसी का फंदा तैयार किया और लटक कर अपनी जान दे दी तीसरी आत्महत्या का मामला गांधीनगर में सामने आया है यहां शुक्रवार की रात 8:00 बजे 30 साल की मिस्टर मारण नाम की महिला पति सुंदर अरबालिया ने अपने कमरे में फांसी का फंदा तैयार किया और उस पर लटककर अपनी जान दे दी पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी हैI

Canon Times
Author: Canon Times


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
What does "money" mean to you?
  • Add your answer