कुटनी राजनगर नलजल परियोजना क्षेत्र के गांवों में आयोजित जनसभाओं में दी समझाईस जन सहयोग
राजनगर। राजनगर क्षेत्र में चल रही हर घर जल हर घर नल के लिए कुटनी राजनगर क्षेत्र के अनेक गांवों में कलेक्टर सन्दीप जी आर और जल निगम के जीएम एलएल तिवारी के मार्गदर्शन में सीपी मैनेजर डॉ मनेंद्र कटियार ने पहुंच कर जनसभाओं के दौरान योजना के बारे में बताते हुए लोगों को समझाईस दी। उन्होंने लोगों से कहा कि हम सभी जिस जल का उपयोग अपने नित्य कर्म और पीने के लिए करते हैं वह जरुरी नहीं है कि वह हमारे स्वास्थ्य के लिए उपयुक्त हो, पर जाने अनजाने में इसका उपयोग करना हम सभी की मजबूरी रहती है और यही पानी हमारी सेहत को खराब करता है।
