लोगों से मांगे जा रहे अलग-अलग प्रकार के शुल्क
सटई। नगर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर आरोप हैं कि यहां बच्चों के अभिभावकों से प्रवेश के नाम पर तमाम प्रकार के शुल्क मांगे जा रहे हैं। यहां शुल्क निर्धारित नहीं है, प्रबंधक द्वारा किसी से कम तो किसी से अधिक पैसे वसूले जा रहे हैं। इसी भ्रष्टाचार के चलते सरकारी स्कूल होने के बावजूद भी बच्चे स्कूल में प्रवेश नहीं करवा पा रहे हैं। आरोप हैं कि फीस लेने के बाद विद्यालय द्वारा रसीद भी नहीं दी जाती।
बीते रोज अचानक स्कूल का दौरा करने आए डीईओ से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि सभी शुल्क विद्यालय द्वारा नियमानुसार लिए जाते हैं, जब उनसे रसीद के बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि रसीद दिलाई जाएगी। एक अभिभावक सियाराम जाटव ने कहा कि वह मजदूर है, अपने लड़के का एडमिशन करवाने आए थे तो उनसे 1950 रुपए मांगे गए। पैसे न होने पर एडमिशन देने से मना कर दिया गया। विद्यालय के प्रिंसिपल ने इस मामले में कुछ भी कहने से मना किया वहीं शिक्षक उमाशंकर सोनी और नरेन्द्र शुक्ला ने अभद्रता से बात की।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.