कुटनी राजनगर नलजल परियोजना क्षेत्र के गांवों में आयोजित जनसभाओं में दी समझाईस जन सहयोग
राजनगर। राजनगर क्षेत्र में चल रही हर घर जल हर घर नल के लिए कुटनी राजनगर क्षेत्र के अनेक गांवों में कलेक्टर सन्दीप जी आर और जल निगम के जीएम एलएल तिवारी के मार्गदर्शन में सीपी मैनेजर डॉ मनेंद्र कटियार ने पहुंच कर जनसभाओं के दौरान योजना के बारे में बताते हुए लोगों को समझाईस दी। उन्होंने लोगों से कहा कि हम सभी जिस जल का उपयोग अपने नित्य कर्म और पीने के लिए करते हैं वह जरुरी नहीं है कि वह हमारे स्वास्थ्य के लिए उपयुक्त हो, पर जाने अनजाने में इसका उपयोग करना हम सभी की मजबूरी रहती है और यही पानी हमारी सेहत को खराब करता है।
सरकार ने इसी बात की फि़कर करते हुए इस महत्वपूर्ण परियोजना को क्षेत्र में शुरू किया है और इस परियोजना के तहत कुटनी डेम में एक बड़ा फि़ल्टर प्लांट निर्मित किया जायेगा और अनेक गांवो में टँकीयों का निर्माण करके पाइप लाइनों के माध्यम से हर घर में नल कनेक्शन दिये जायेंगे। शुरुआती चरण में योजना में शामिल सभी गांवों में वेश लाइन सर्वे का काम कम्युनिटी मोबिलाइजरों के द्वारा किया जा रहा है जिसमें उनके द्वारा गांव और परिवार की आधार भूत जानकारी जल निगम के लिए एकत्रित की जा रही है जिससे योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए यह सम्भव हो सकेगा कि प्रत्येक गांव में कितने नल कनेक्शन और कितने पानी की जरूरत होगी उसी हिसाब से प्लानिग और डिजाइन करने में सहयोग मिलेगा। जनसभाओं में प्रोजेक्ट मैनेजर रामराजा यादव, कम्यूनिटी मिबिलाइजर मौजूद रहे।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.