क्षेत्रीय विधायक और मंडल अध्यक्ष की मौजूदगी में हुआ भूमि पूजन
छतरपुर। भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। इसी तारतम्य में जिला मुख्यालय से सटी पंचायत ग्राम पंचायत बूदौर को भी सड़क की सौगात मिली है। 1.5 किमी की डामर सड़क पंचायत बूदौर के मजरा बजरंगढ़ से सागर-कानपुर से जोड़ेगी। 1 करोड़ 35 लाख रूपए की लागत से बनने बाली सड़क से ग्रामीणों की आवागमन की सुविधा सुलभ हो जाएगी। बुधवार की शाम बिजावर विधायक राजेश शुक्ला और ईशानगर भाजपा मंडल अध्यक्ष केडी गोस्वामी की उपस्थिति में सड़क निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश इण्स्ट्रियल डवलेपमेंट कारपोरेशन की स्वीकृति से डेढ़ किमी लंबी सड़क पीडब्लूडी विभाग द्वारा 1.35 करोड़ से बनाई जाएगी। मंगलवार को सड़क निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन के अवसर पर विधायक श्री शुक्ला ने कहा कि मैने ग्रामीण से जो वादा किया था वो आज पूरा कर दिया मैने कहा था कि जब में आपको सड़क दे दूंगा तभी आपके पास आऊंगा। हालांकि इस कार्य में काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ा लेकिन मुख्यमंत्री के आश्वासन के मुझे सफलता मिल गई। इस अवसर पर उन्होंने ठेकेदार को गुणवत्ता सड़क बनाने के निर्देश भी दिए। भूमि पूजन के अवसर मानवेन्द्र मानू भैया, मनु राजा, पीडब्लूडी के ईई आरएस शुक्ला, एसडीओ कमलेश मिश्रा, उपयंत्री संजय अग्रवाल, संजय त्यागी, रोजगार सहायक मोनू गोस्वामी एवं मे. संस्कार इन्फ्रास्ट्रक्चर के ठेकेदार पंकज मिश्रा के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
